Hindi Newsकरियर न्यूज़16000 graduate students of Bihar will get 25-25 thousand rupees soon

16000 स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं जल्द मिलेंगे 25-25 हजार रुपए

bihar government scheme for girl students: वित्तीय वर्ष 2020-21 में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के लिए शिक्षा विभाग ने 40 करोड़ के सहायक अनुदान...

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान ब्यूरो , पटनाSat, 6 Feb 2021 10:57 AM
share Share
Follow Us on
16000 स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं जल्द मिलेंगे 25-25 हजार रुपए

bihar government scheme for girl students: वित्तीय वर्ष 2020-21 में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के लिए शिक्षा विभाग ने 40 करोड़ के सहायक अनुदान की स्वीकृति देते हुए राशि विमुक्त कर दी है। इस राशि से स्नातक उत्तीर्ण 16 हजार छात्राओं को 25-25 हजार की राशि जल्द दी जाएगी। 

शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि 2020-21 के लिए स्नातक उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं की प्रोत्साहन योजना के लिए बजट में 200 करोड़ का उपबंध उपलब्ध है। इसमें से प्रथम किस्त के रूप में 26 करोड़ की प्रथम किस्त दी जा चुकी है। अब 40 करोड़ विमुक्त किए गए हैं। राशि एचडीएफसी की बोरिंग रोड शाखा में जमा होगी, जहां से लाभुकों के बैंक खाते में पीएफएमएस के माध्यम से सीधे भेजी जाएगी। इस योजना का कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण की जिम्मेवारी उच्च शिक्षा निदेशालय की होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें