Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CGL Typing Test will be held 31 january admit card on 27 january

SSC CGL Typing Test: एसएससी सीजीएल टाइपिंग की परीक्षा 31 जनवरी को, 27 जनवरी को आएगा एडमिट कार्ड

  • कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) की टीयर 2 की टाइपिंग की परीक्षा दोबारा लेगा। सोमवार को इसकी सूचना जारी कर दी गई है। 31 जनवरी को टाइपिंग की परीक्षा दोबारा ली जाएगी। इसका एडमिट कार्ड 27 जनवरी को जारी किया जाएगा।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 01:31 PM
share Share
Follow Us on
SSC CGL Typing Test: एसएससी सीजीएल टाइपिंग की परीक्षा 31 जनवरी को, 27 जनवरी को आएगा एडमिट कार्ड

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) की टीयर 2 की टाइपिंग की परीक्षा दोबारा लेगा। सोमवार को इसकी सूचना जारी कर दी गई है। 31 जनवरी को टाइपिंग की परीक्षा दोबारा ली जाएगी। इसका एडमिट कार्ड 27 जनवरी को जारी किया जाएगा।

बता दें की 18 जनवरी को हुए एसएससी सीजीएल की टीयर 2 की परीक्षा में छात्रों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया था। रांची के तुपुदाना सेंटर में परीक्षा के टाइपिंग टेस्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। छात्रों का आरोप था कि परीक्षा में अनलिमिटेड पैराग्राफ दे दिया गया था। स्क्रीन को स्क्रॉल डाउन करने के बाद पैराग्राफ ऊपर नहीं हुआ। छात्रों के अनुसार इस परीक्षा में दो हजार शब्दों का पैराग्राफ दिया जाता है, जिसे 20 मिनट के अंदर टाइप करना होता है। परीक्षा शुरू होने से पहले टेस्टिंग के लिए जो पैराग्राफ था वो सही था, लेकिन परीक्षा शुरू होने के बाद अनगिनत शब्दों वाले पैराग्राफ दे दिए गए। देश के कई सेंटर में छात्रों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें:एसएससी सीजीएल टियर-1 में 609 और अभ्यर्थी पास, देखें नई कटऑफ
ये भी पढ़ें:एसएससी सीजीएल 18 जनवरी की परीक्षा का टाइपिंग टेस्ट रद्द, नई तारीख की हुई घोषणा

SSC CG Admit Card 2024: एसएससी सीजीएल टाइपिंग पुनः परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डालकर लॉगिन करना होगा।

4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।

5. अब आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए।

6. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें