Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CGL : Indian Army Coaching mentored students clear SSC CGL 2024 Tier 1 exam

SSC CGL : इंडियन आर्मी की कोचिंग से दो छात्रों ने क्रैक की सीजीएल टियर-1 परीक्षा

  • इंडियन आर्मी की कोचिंग से मणिपुर में सेनापति जिले के रहने वाले दो छात्रों ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित सीजीएल टियर-1 परीक्षा पास कर ली है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 15 Dec 2024 05:26 PM
share Share
Follow Us on
SSC CGL : इंडियन आर्मी की कोचिंग से दो छात्रों ने क्रैक की सीजीएल टियर-1 परीक्षा

इंडियन आर्मी की कोचिंग से मणिपुर में सेनापति जिले के रहने वाले दो छात्रों ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित सीजीएल टियर-1 परीक्षा पास कर ली है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया है कि ये दो छात्र दैहरी खोजियो और जॉर्ज लूनी हैं। परीक्षा 9 सितंबर, 2024 को हुई थी।

मणिपुर, नागालैंड और दक्षिणी अरुणाचल प्रदेश में रक्षा मंत्रालय के पीआरओ ने एक बयान में कहा, 'मणिपुर के सेनापति में रेड शील्ड मेंटरिंग सेंटर में भारतीय सेना की गाइडेंस में पढ़ाई करने के बाद उन्हें यह उपलब्धि मिली है।' दोनों छात्र एक बड़े बैच का हिस्सा हैं। क्षेत्र में सेना की ओर से चलाई जा रही कोचिंग क्लास का यह दूसरा बैच है।

बयान में कहा गया है, 'खोजियो और लूनी छात्रों के दूसरे बैच का हिस्सा है, जिन्हें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 05 अगस्त 2024 से केंद्र में भारतीय सेना द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। वे अब टियर II परीक्षा की तैयारी करेंगे।'

उनकी यह सफलता क्लास के अन्य साथियों के लिए प्रेरणा का काम करेगी। उनकी उपलब्धि अनुशासन, मेहनत और फोकस के महत्व को भी दर्शाती है।

एसएससी सीजीएल परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरा जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें