Hindi Newsकरियर न्यूज़SAU Admission : btech new courses JEE Main CUET UG scores accepts Delhi South Asian University admission

SAU : दिल्ली की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में दाखिले के आवेदन शुरू, JEE Main, CUET स्कोर से एडमिशन

  • साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (एसएयू) में बीटेक समेत कई कोर्स के दाखिले शुरू हो गए हैं। सीयूईटी यूजी, जेईई मेन व कैट समेत संस्थान के अपने एंट्रेंस टेस्ट से एडमिशन होंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाताTue, 25 Feb 2025 07:40 AM
share Share
Follow Us on
SAU : दिल्ली की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में दाखिले के आवेदन शुरू, JEE Main, CUET स्कोर से एडमिशन

साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (एसएयू) ने कई नए कोर्स के साथ अपने शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में दाखिले की सोमवार को घोषणा की। संस्थान के चेयरमैन प्रो. के के अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में कहा कि साउथ एशियन यूनिवर्सिटी उच्च शिक्षा में नए मानक स्थापित करने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने बताया कि संस्थान कई बीटेक पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है। संस्थान ने 2024-25 में कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में बी.टेक शुरू किया था, जिसे 2025-26 में कई विशेषज्ञताओं के साथ विस्तारित किया गया है। यहां पर वर्चुअल कैंपस की शुरुआत भी कई गई है जिससे छात्र ऑनलाइन डिग्री और प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर सकते हैं। अब वर्ष 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए कई नए कार्यक्रम शुरू किए हैं। इस वर्ष विश्वविद्यालय ने विभिन्न विषयों में ऑन-कैंपस कार्यक्रमों के लिए लगभग 1300 सीटें बढ़ायी हैं।

इन विषयों में बीटेक

- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग

- बिजनेस सिस्टम और इंटेलिजेंस

- साइबर सुरक्षा

- डेटा साइंस और एआई

- गणित और कंप्यूटिंग में बी.टेक

ये कोर्स भी शुरू हुए

- अंतविषय विज्ञान (इंटरडिसिप्लिनरी)में बीएस-एमएस

- बीबीए-एमबीए इंटीग्रेटेड प्रोग्राम

- एमबी और एग्जीक्यूटिव एमबीए

- मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन

- कंप्यूटर साइंस में एमटेक व एमएससी

- छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.sau.int पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 4 अप्रैल, 2025 है।

ये भी पढ़ें:जेईई मेन में 80 पर्सेंटाइल पर कहां BTech में दाखिला संभव, देंखें इंजीनियरिंग संस

कैसे लें दाखिला

साउथ एशियन यूनिवर्सिटी अपनी प्रवेश परीक्षा कराती है। इसके अलावा सीयूईटी, जेईई मेंस और कैट जैसे आयोजित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के माध्यम से भी आवेदन होता है। एसएयू ने अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए, अन्य सार्क देशों के छात्रों के पास एक सुरक्षित, प्रॉक्टर्ड ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से परीक्षा देने का विकल्प दिया है, जिससे वे अपने अपने देशों से भाग ले सकेंगे। भारतीय छात्रों के लिए एसएयू देशभर में कई परीक्षा केंद्र स्थापित करेगा। सार्क देशों के उम्मीदवार अपने घरों में आराम से एक सुरक्षित, निगरानी वाली ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से परीक्षा दे सकते हैं, जबकि भारतीय छात्रों को देश भर में कई परीक्षा केंद्रों की सुविधा मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें