Hindi Newsकरियर न्यूज़Sakshamta Pariksha 2.0: 7 subject reexam result declared

सक्षमता परीक्षा 2.0: सात विषयों की हुई पुनर्परीक्षा का परिणाम जारी

  • Sakshamta Pariksha : बिहार बोर्ड ने दूसरी सक्षमता परीक्षा की 9वीं-10वीं और 11वीं-12वीं के कुल सात विषयों के लिए पुनर्परीक्षा का परिणाम रविवार को जारी कर दिया है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Dec 2024 09:13 AM
share Share
Follow Us on
सक्षमता परीक्षा 2.0: सात विषयों की हुई पुनर्परीक्षा का परिणाम जारी

बिहार बोर्ड ने दूसरी सक्षमता परीक्षा की 9वीं-10वीं और 11वीं-12वीं के कुल सात विषयों के लिए पुनर्परीक्षा का परिणाम रविवार को जारी कर दिया है। वेबसाइट https// www. bsebsakshamta.com पर परिणाम देख सकते हैं। आवेदन संख्या और जन्म तिथि अंकित करना होगा। कक्षा नौवीं- दसवीं में कुल पांच विषय हिन्दी, फारसी, संगीत, नृत्य और गृह विज्ञान की परीक्षा दोबारा ली गई थी। इनके लिए 429 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 299 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए। नौवी- दसवीं की उत्तीर्णता प्रतिशत 69.70 रही। 11वीं- 12वीं के लिए दो विषयों गृह विज्ञान और इतिहास की परीक्षा दोबारा ली गई थी। इन विषयों के लिए कुल 206 शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हुए। इनमें से 128 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

दूसरी तरफ कक्षा11वीं -12वीं में उत्तीर्णता का प्रतिशत 62.14 रहा। मालूम हो कि सात विषयों की पुनर्परीक्षा 13 नवंबर को आयोजित की गई थी। मालूम हो कि दूसरी सक्षमता परीक्षा के शेष विषयों का परीक्षा परिणाम समिति की ओर से 16 नवंबर को ही जारी कर दिया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें