Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB Vacancy 2025: without cet score Rajasthan NHM Recruitment for 13398 Vacancies Exam cbt date

RSMSSB : राजस्थान में 13398 पदों पर भर्ती के आवेदन आज से, बगैर CET स्कोर के मिलेगी नौकरी

  • RSMSSB Vacancy 2025: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में 8256 और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (एमईएस) में 5142 वैकेंसी हैं। परीक्षा 13 जून को होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 Feb 2025 10:03 AM
share Share
Follow Us on
RSMSSB : राजस्थान में 13398 पदों पर भर्ती के आवेदन आज से, बगैर CET स्कोर के मिलेगी नौकरी

RSMSSB Vacancy 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी के विभिन्न संवर्ग के 13398 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती संविदा पर होगी। राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल रूल्स 2022 के तहत निकली इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन आज 18 फरवरी 2025 से शुरू होंगे। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 19 मार्च 2025 है। आरएसएमएसएसबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर इस भर्ती की विस्तृत विज्ञप्ति, स्कीम और एग्जाम सिलेबस जारी कर दिए हैं। भर्ती में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में 8256 और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (एमईएस) में 5142 वैकेंसी हैं। परीक्षा 13 जून को होगी।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने कहा है कि अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अयोग्य होने पर फॉर्म भरने का जोखिम नहीं उठाएं। योग्यता को ध्यानपूर्वक भरें। फर्जी डिग्री, फर्जी खेल प्रमाण पत्र, फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र के चक्कर में नहीं फंसे।

संविदा पर निकलीं वैकेंसी का ब्योरा

एनएचएम

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ)- 2634

नर्स - 1941

खंड कार्यक्रम अधिकारी - 53

डाटा एंट्री ऑफिसर - 177

कार्यक्रम सहायक एवं कनिष्ठ कार्यक्रम - 146

लेखा सहायक - 272

फार्मा सहायक - 499

सेक्टर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक - 565

सामाजिक कार्यकर्ता - 72

अस्पताल प्रशासक - 44

मेडिकल लैब टेक्नीशियन - 414

कंपाउंडर आयुर्वेद - 261

पब्लिक हेल्थ केयर नर्स - 102

रिहेबिलेशन कार्यकर्ता - 633

नर्सिंग ट्रेनर - 56

ऑडियोलॉजिस्ट - 42

साइकेट्रिक केयर नर्स - 49

फिजियोथेरेपिस्ट सहायक - 58

सीनियर काउंसलर - 40

बायो मेडिकल इंजीनियर - 35

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता - 159

नर्सिंग इन्चार्ज - 04

एनएचएम की 8256 वैकेसी में 7828 पद नॉन टीएसपी के और 428 पद टीएसपी के हैं।

राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी के पदों का ब्योरा

नर्स ग्रेड 2 - 4466

लैब टेक्नीशियन - 321

मेडिकल सामाजिक कार्यकर्ता - 60

नर्सिंग ट्यूटर - 240

ऑडियोलिस्ट / स्पीच थेरेपिस्ट - 28

बायोमेडिकल इंजीनियर - 13

फिजियोथेरेपिस्ट - 14

कुल 5142 वैकेंसी में 4850 नॉन टीएसपी के और 292 टीएसपी के हैं।

उपरोक्त सभी पदों के लिए आयु सीमा - 21 साल से 40 साल । आयु की गणना 1 जनवरी 2026 से होगी।

आरक्षित वर्गों को छूट

राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष : 5 साल की छूट दी जाएगी।

राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला : 10 साल की छूट दी जाएगी।

सामान्य अनारक्षित वर्ग की महिला : 5 साल की छूट दी जाएगी।

चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। परीक्षा की संभावित तिथि 2 जून 2025 से 13 जून 2025 तक होगी।

आवेदन फीस

सामान्य वर्ग- 600 रुपये

राजस्थान के ओबीसी (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, दिव्यांग जन - 400 रुपये

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें