Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB CET Score Card : RSSB Rajasthan CET score card marks check at sso id download

RSMSSB CET Score Card : जानें कब तक आएगा राजस्थान सीईटी स्कोर कार्ड, SSO ID से कर सकेंगे चेक

  • RSMSSB CET Score Card : चयन बोर्ड ने बुधवार को कहा कि अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड एक दो दिन में जारी कर दिए जाएंगे। यानी आज या कल सीईटी स्कोर कार्ड जारी हो सकता है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 Feb 2025 12:10 PM
share Share
Follow Us on
RSMSSB CET Score Card : जानें कब तक आएगा राजस्थान सीईटी स्कोर कार्ड, SSO ID से कर सकेंगे चेक

RSMSSB CET Score Card : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें 40 फीसदी से ज्यादा अंक वाले 8 लाख 78 हजार 69 अभ्यर्थी पात्र घोषित किए गए हैं। यानी करीब 75 फीसदी अभ्यर्थी सीईटी में पास हो गए। 1164726 अभ्यर्थी एग्जाम में बैठे थे। चयन बोर्ड ने बुधवार को कहा कि अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड एक दो दिन में जारी कर दिए जाएंगे। यानी आज या कल सीईटी स्कोर कार्ड जारी हो सकता है। अभ्यर्थी अपने https://rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने एसएसओ आईडी से स्कोर कार्ड चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। सीईटी स्कोर कार्ड एक साल तक वैलिड रहेगा।

सीईटी परीक्षा के जरिए 12 पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती के तहत प्लाटून कमांडर, जेलर, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ग्रेड II, जूनियर अकाउंटेंट, पटवारी, जिलेदार, विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर, सुपरवाइजर (मेल एंड फीमेल), तहसील रेवन्यू अकाउंटेंट के पद भरे जाएंगे। इस भर्ती परीक्षा के लिए रिकॉर्ड 13 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 27-28 सितंबर 2024 को सीईटी ग्रेजुएशन लेवल का आयोजन किया था।

मकसद में विफल रहा सीईटी

आरएसएमएसएसबी के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा, 'सीईटी एग्जाम कराने का हमारा मकसद आधा अधूरा रह गया। या तो नेगेटिव मार्किंग को नहीं हटाते या योग्यता परसेंटेज को 40 फीसदी से ज्यादा बढ़ाते।' चयन बोर्ड के सचिव डॉ. भाग चंद बधाल ने कहा कि सीईटी ग्रेजुएशन लेवल में 1164726 में से 878069 अभ्यर्थी पास हुए हैं यानी करीब 75 फीसदी। सीईटी कराने का उद्देश्य ही विफल हो गया ।

चयन बोर्ड अध्यक्ष ने कहा, 'जो है जैसा है उसी परिस्थिति में बेस्ट आउटकम का प्रयास करेंगे। आगे की सीईटी के लिए कार्मिक विभाग को रिक्वेस्ट किया है, और अच्छा तरीका अपनाया जाए, जैसे जो स्नातक सीईटी में पास हों उसे सेकेंडरी सीईटी देने की जरूरत नहीं। और जितने परीक्षा में बैठे उसके फिक्स परसेंटेज को क्वालीफाई करें आदि। मुझे कुछ अनुभवी साथियों ने बताया कि नेगेटिव मार्किंग कुछ वंचित वर्ग, कैटेगरीज क्वालिफाई नहीं हुए तो उनकी सीट्स खाली जाएगी जो बहुत दुखद होता। बस इसी वजह से मैंने नेगेटिव मार्किंग निकाल दी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें