Hindi Newsकरियर न्यूज़RPSC RAS Prelims Admit Card 2024 release date announced

RPSC RAS Pre Exam admit card 2024: आरपीएससी प्री एग्जाम के एडमिट कार्ड इस दिन होंगे जारी, ऐसे करें डाउनलोड

  • राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एक आधिकारिक नोटिस में आरपीएससी आरएएस प्री परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख की घोषणा कर दी है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 24 Jan 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
RPSC RAS Pre Exam admit card 2024: आरपीएससी प्री एग्जाम के एडमिट कार्ड इस दिन होंगे जारी, ऐसे करें डाउनलोड

RPSC RAS Pre Exam admit card 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एक आधिकारिक नोटिस में आरपीएससी आरएएस प्री परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख की घोषणा कर दी है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, आरपीएससी आरएएस प्री परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर 30 जनवरी, 2025 को अपलोड किए जाएंगे। उम्मीदवार 26 जनवरी 2025 से से एसएसओ पोर्टल पर लॉग इन करके आवंटित परीक्षा जिलों की डिटेल्स भी चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार आरपीएससी की वेबसाइट पर जाकर आरपीएससी आरएएस की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक आवेदन किया है, वे एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने कर सकेंगे।

RPSC आरएएस भर्ती के जरिए कुल 733 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 19 सितंबर 2024 को ऑनलाइन आवेदन जारी किए गए थे। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2024 थी।

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको आरपीएससी आरएएस की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

यहां होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड जारी होने का लिंक दिखेगा

इस पर जाकर आपको लॉग इन करना होगा।

इसके बाद आप आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

एग्जाम का पैटर्न- आरपीएससी आरएएस प्री परीक्षा 3 घंटे की होगी। पेपर में 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। एक प्रश्न पत्र होगा जो कि वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा। यह पेपर स्नातक स्तर का होगा। पेपर सामान्य ज्ञान व सामान्य विज्ञान विषय का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। मल्टीपल चॉइस के 150 प्रश्न होंगे व सभी प्रश्न समान अंक के होंगे। आपको बता दें कि आरपीएससी परीक्षा में दो पेपर होते हैं, पहला पेपर प्री परीक्षा का होता है, जो इसमें पास होता है, उनका चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जाता है। मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में मिले अंकों का इस्तेमाल केवल नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों की मेरिट सूची निर्धारित करने के लिए किया जाएगा। सबसे पहले अगर आप आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि इसमें सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान का पेपर होगा, जिसमें प्रश्नों की संखया 150 होगी। इसके लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाएगा। इसके बाद आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा का पेपर देना होगा। इसके लिए पेपर-1, पेपर-2, पेपर-3, पेपर-4 होगा।

ये भी पढ़ें:असिस्टेंट प्रोफेसर के 329 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें