रिजल्ट घोषित होते ही पाएं अपने मोबाइल और ईमेल पर अलर्ट। इसके लिए कृपया ये जानकारी हमें उपलब्ध कराएं।
करियर को लेकर कन्फ्यूज हैं?बस 7 सवालों के जवाब दें और अपने भविष्य के लिए सही दिशा चुनें!
UPMSP UP Board 10th Result 2025 : यूपी बोर्ड 10वीं ( UP Board 10th result ) का रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी किया जा रहा है। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड के एग्जाम फरवरी में आयोजित किए गए थे। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर रिजल्ट upresults.nic.in, upmsp.edu.in, results.upmsp.edu.in के अलावा लाइव हिंदुस्तान वेबसाइट पर भी चेक किया जा सकेगा। नतीजे घोषित किए जाने पर आप आसानी से लाइव हिन्दुस्तान में अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च, 2025 तक आयोजित की गई थीं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं कक्षा में पास होने के लिए,स्टूडेंट्स को हर विषय में कम से कम 33% अंक लाने होते हैं। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में सभी पेपर 100 अंकों के होते हैं। अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में 33% से कम अंक लाता है, तो वह कंपार्टमेंट परीक्षा देकर अपना रिजल्ट सुधार सकता है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के अपने परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं स्क्रूटनी (सन्निरीक्षा) के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स रोल नंबर डालकर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।पिछले साल की बात करें तो पिछले साल 2024 में 10वीं में कुल 89.55 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। 10वीं में सीतापुर की प्राची निगम ने 600 में से 591 मार्क्स हासिल कर टॉप किया था।
UPMSP UP Board 10th Result 2025 : The result of UP Board 10th (UP Board 10th result) is being released on 25th April. Once the results are declared, you can easily check the result by entering your roll number in Live Hindustan. UP Board High School Result can also be checked on upresults.nic.in, upmsp.edu.in, results.upmsp.edu.in. UP Board 10th examinations were conducted from 24 February to 12 March 2025 Let us tell you that to pass class 10th of Uttar Pradesh Board, students have to score at least 33% marks in every subject. In UP Board 10th and 12th examinations, all the papers are of 100 marks. If a student scores less than 33% marks in one or two subjects, he can improve his result by appearing in the compartment exam. Students dissatisfied with their results of high school and intermediate examinations of UP Board can apply for scrutiny. Students will be able to download their marksheet by entering their roll number. Talking about last year, last year in 2024, a total of 89.55 percent students passed in 10th and 82.60 percent students passed in Intermediate. Prachi Nigam of Sitapur had topped in class 10th by securing 591 marks out of 600.