Hindi Newsबोर्ड रिजल्ट्सराजस्थान बोर्ड 8वीं 2025 का रिजल्ट

RBSE Rajasthan Board 8th result 2025 : राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट पिछले साल मई माह में जारी किया गया था, इस साल भी इसके मई में जारी किए जाने की उम्मीद है। राजस्थान बोर्ड 8वीं की परीक्षाएं आमतौर पर मार्च अप्रैल में आयोजित होती हैं। राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट ( RBSE 8th Result 2025) स्टूडेंट्स राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल rajshaladarpan.nic.in और पीएसपी पोर्टल rajpsp.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। राजस्थान की 8वीं की परीक्षाएं बोर्ड फॉर्मेट में होती है लेकिन इसका आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नहीं बल्कि शिक्षा विभाग का पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय करता है। राज्य में हर साल करीब 13 लाख विद्यार्थी 8वीं की परीक्षा देते हैं। राजस्थान बोर्ड 8वीं के विद्यार्थियों को मार्क्स की बजाय ग्रेड (RBSE 8th Result 2025) दिए जाते हैं। डी ग्रेड तक छात्र पास माने जाएंगे, वहीं ई ग्रेड आने पर बच्चा फेल माना जाएगा। अगर एक या दो विषय में ई ग्रेड आती है तो सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी। इसका आयोजन जुलाई माह में हो सकता है। राजस्थान बोर्ड 8वीं कक्षा में विद्यार्थियों को फेल करने का प्रावधान है। 8वीं कक्षा की परीक्षा (Rajasthan Board 8th result) में खराब प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को 9वीं कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा। पिछले वर्ष यानी 2024 में राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट (Rajasthan board 8th result ) 95.72 फीसदी रहा था। कक्षा 8वीं में छात्राओं का परीक्षा परिणाम 96.39 प्रतिशत, जबकि छात्रो का 95.14 प्रतिशत रहा था।

RBSE Rajasthan Board 8th result 2025: Rajasthan Board 8th result was released in May last year, this year too it is expected to be released in May. Rajasthan Board 8th examinations are usually held in March-April. Rajasthan Board 8th Result (RBSE 8th Result 2025) Students can check their results on Rajasthan Shala Darpan Portal rajshaladarpan.nic.in and PSP Portal rajpsp.nic.in. Rajasthan 8th examinations are conducted in board format but it is not conducted by Rajasthan Board of Secondary Education but by the Registrar Education Departmental Examination Office of the Education Department. Every year around 13 lakh students appear for the 8th examination in the state. Rajasthan Board 8th students are given grades (RBSE 8th Result 2025) instead of marks. Students will be considered passed till D grade, whereas the child will be considered failed if E grade comes. If E grade comes in one or two subjects, then supplementary examination will have to be given. It can be organized in the month of July. There is a provision to fail students in Rajasthan Board 8th class. Students who perform poorly in the 8th class examination (Rajasthan Board 8th result) will not be promoted to class 9. Last year i.e. in 2024, the Rajasthan Board 8th result was 95.72 percent. In class 8th, the result of girl students was 96.39 percent, while that of boys was 95.14 percent.

विद्यार्थियों के लिए जरूरी नोट: लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम पर बोर्ड के नतीजे उपलब्ध कराने का मकसद विद्यार्थियों तक तुरंत और आसानी से जानकारी पहुंचाना है। नतीजों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए यहां हर संभव कोशिश की गई है। हालांकि, छात्रों को जरूरी सलाह दी जाती है कि वे अपने बोर्ड से मिलने वाली आधिकारिक हार्ड कॉपी से वेबसाइट पर उपलब्ध नतीजों की पुष्टि अवश्य कर लें। किसी भी तरह की त्रुटि के लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।

Note For Students:- Livehindustan aims to provide board result information to students in an easier & quicker way. We have tried our best to verify provided information, although we advice to students to collect their result in hard copy. Live Hindustan won't be responsible for any errors/ mistakes shown in result.

और पढ़ें