Hindi Newsकरियर न्यूज़Railway RRB Ministerial and Isolated categories Recruitment 2024 Apply Online Last Date Extended

Railway RRB Recruitment 2025: आरआरबी मिनिस्ट्रियल एवं आइसोलेटेड भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी

  • रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से मिनिस्ट्रियल एवं आइसोलेटेड के अंतर्गत कई पदों पर भर्ती की जा रही है जिसके लिए आवेदन की तारीख पहले 6 फरवरी थी, लेकिन बोर्ड ने भर्ती के लिए आवेदन की तारीख को बढा दिया है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 07:58 AM
share Share
Follow Us on
Railway RRB Recruitment 2025: आरआरबी मिनिस्ट्रियल एवं आइसोलेटेड भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से मिनिस्ट्रियल एवं आइसोलेटेड के अंतर्गत कई पदों पर भर्ती की जा रही है जिसके लिए आवेदन की तारीख पहले 6 फरवरी थी, लेकिन बोर्ड ने भर्ती के लिए आवेदन की तारीख को बढा दिया है। अब उम्मीदवार 16 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे अब 16 फरवरी तक ऑनलाइन रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको बतादें कि इन पदों के लिए र 12वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अगर आप टीचिंग पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उम्मीदवारों काबीएड/ डीएलएड/ टीईटी भी पास होना अनिवार्य है।

स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी शिक्षक): 187 पद

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी शिक्षक): 338 पद

वैज्ञानिक पर्यवेक्षक (एर्गोनॉमिक्स और प्रशिक्षण): 03 पद

मुख्य विधि सहायक: 54 पद

सरकारी वकील: 20 पद

शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक पीटीआई अंग्रेजी माध्यम: 18 पद

वैज्ञानिक सहायक/ प्रशिक्षण: 02 पद

जूनियर अनुवादक हिंदी: 130 पद

वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक:03 पद

कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक: 59 पद

लाइब्रेरियन: 10 पद

संगीत शिक्षक महिला: 03 पद

प्राथमिक रेलवे शिक्षक: 188 पद

सहायक अध्यापक महिला जूनियर विद्यालय: 02 पद

प्रयोगशाला सहायक/विद्यालय: 07 पद

प्रयोगशाला सहायक ग्रेड III (रसायनज्ञ एवं धातुकर्म विशेषज्ञ): 12 पद

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उनकी कम से कम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 33 से 48 साल (अलग-अलग पदों के हिसाब से) निर्धारित की गई है। इसके लिए आप विज्ञापन देखें। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

कितना लगेगा शुल्क

आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को 500 रुपये शुल्क के रूप में जमा करना होगा, वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला एवं एक्स सर्विसमैन को शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें