Hindi Newsकरियर न्यूज़PRSU: UP state university Admission will be done through Samarth State Common Admission Portal

PRSU : राज्य विश्वविद्यालय व इसके 703 कॉलेजों में समर्थ के स्टेट कॉमन एडमिशन पोर्टल से होगा दाखिला

  • उत्तर प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए एक ही पोर्टल होगा। शैक्षिक सत्र 2025-26 में समर्थ के ‘स्टेट कॉमन एडमिशन पोर्टल’ (राज्य संयुक्त प्रवेश पोर्टल) से प्रवेश प्रक्रिया होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, अनिकेत यादव, प्रयागराजWed, 5 Feb 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
PRSU : राज्य विश्वविद्यालय व इसके 703 कॉलेजों में समर्थ के स्टेट कॉमन एडमिशन पोर्टल से होगा दाखिला

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय एवं मंडल के संबद्ध 703 कॉलेजों में दाखिले लेने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। शैक्षिक सत्र 2025-26 में समर्थ के ‘स्टेट कॉमन एडमिशन पोर्टल’ (राज्य संयुक्त प्रवेश पोर्टल) से प्रवेश प्रक्रिया होगी। नई व्यवस्था में सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए इसी पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। एक ही पंजीकरण से अभ्यर्थी एक से अधिक विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों का चयन कर सकेंगे। इसके तैयारी राज्य विश्वविद्यालय ने शुरू कर दी है।

राज्य विवि के रजिस्ट्रार संजय कुमार ने कॉलेज के प्राचार्यों को जारी पत्र में शासन की ओर से कॉमन फॉर्म का प्रारूप को भेजकर सुझाव मांगा है। विश्वविद्यालयों से सुझाव मिलने के बाद प्रारूप तय कर कॉमन एडमिशन पोर्टल शुरू कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि नए सत्र के लिए मार्च में ‘समर्थ’ पर प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नई व्यवस्था में भी विश्वविद्यालय अपनी प्रवेश परीक्षाएं खुद कराएंगे। इसके तहत अभ्यर्थी विश्वविद्यालय का चयन करने के बाद आवेदन करते समय प्रवेश परीक्षा शुल्क जमा करेंगे।

राज्य विश्वविद्यालय के पोर्टल पर प्रवेश प्रक्रिया का डाटा उपलब्ध होगा। कॉमन एडमिशन पोर्टल का लिंक प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा। यहां से जाकर अभ्यर्थी पंजीकरण कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:विश्वविद्यालय मे पास होने को अब 33 की बजाय 40 अंक जरूरी

राज्य विवि के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने कहा, 'शासनादेश के अनुपालन में नए शैक्षिक सत्र में राज्य संयुक्त प्रवेश पोर्टल पर प्रवेश होगा। इसके लिए विश्वविद्यालय ने प्राथमिक स्तर पर तैयारी शुरू कर दिया है। वेबसाइट पर नोटिस जारी कर कॉलेज के प्राचार्यों से कॉमन प्रवेश के संबंध में प्रारुप पर सुझाव मांगा गया है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें