Hindi Newsकरियर न्यूज़PhD: Interview of candidates selected for PhD of Lucknow University from 7 January

PhD : लखनऊ विश्वविद्यालय के पीएचडी के लिए चयनितों का साक्षात्कार 7 जनवरी से

  • लखनऊ विश्वविद्यालय के सत्र 2024-25 पीएचडी प्रवेश के अन्तर्गत साक्षात्कार की तिथियां जारी कर दी गई हैं। पीएचडी साक्षात्कार सात जनवरी से 21 जनवरी तक होंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, कार्यालय संवाददाता, लखनऊWed, 1 Jan 2025 11:00 AM
share Share
Follow Us on
PhD : लखनऊ विश्वविद्यालय के पीएचडी के लिए चयनितों का साक्षात्कार 7 जनवरी से

लखनऊ विश्वविद्यालय के सत्र 2024-25 पीएचडी प्रवेश के अन्तर्गत साक्षात्कार की तिथियां जारी कर दी गई हैं। लिखित प्रवेश परीक्षा बीती सात और आठ दिसम्बर को हुई थीं। लिखित परीक्षा के उपरान्त अर्ह अभ्यर्थियों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी हो चुकी है। पीएचडी साक्षात्कार सात जनवरी से 21 जनवरी तक होंगे। विषय वार रिपोर्टिंग टाइम भी जारी किया गया है। अप्लाइड इकोनॉमिक्स विषय में अर्ह अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आठ और नौ जनवरी को होगा। वहीं बायोकेमेस्ट्री का साक्षात्कार आठ जनवरी, बॉटनी का आठ, नौ और दस, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का नौ, केमेस्ट्री का 15 जनवरी, कामर्स विषय का साक्षात्कार आठ, नौ, 11 और 13 जनवरी, एनवॉयरमेंट साइंस का 13 जनवरी, अंग्रेजी का 11, फ्रेंच का 10 जनवरी, फाइन आर्टस , जियोलॉजी विषय का 13 जनवरी, वीमेन्स स्ट्डीज का 21 जनवरी, टूरिज्म मैनेजमेंट का आठ जनवरी, जर्नलिज्म एण्ड मास कम्युनिकेशन का 11 जनवरी को साक्षात्कार होगा।

इसके साथ ही फिजिकल एजुकेशन विषय का सात, आठ और 10 जनवरी, फिजिक्स का आठ जनवरी, पॉलीटिकल साइंस विषय का साक्षात्कार 17, 18, 20 और 21 जनवरी, साइकोलॉजी विषय का आठ और जनवरी, संस्कृत का आठ जनवरी, सोशियोलॉजी का आठ और नौ जनवरी, वेस्टर्न हिस्ट्री का आठ जनवरी एवं जूलॉजी विषय के अर्ह अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 10 और 11 जनवरी को होगा।

पीपीटी से बतायीं कला की बारीकियां

ललित कला अकादमी क्षेत्रीय केन्द्र के शोधार्थियों का प्रेजेण्टेशन-व्याख्यान वर्धनी (पीपीटी प्रस्तुति) का आयोजन सोमवार को हुआ। केन्द्र परिसर में छापाकला की शोधार्थी संध्या यादव और सिरेमिक की शोधार्थी शुचिता सिंह ने कलाकृतियों का प्रस्तुतिकरण किया। संध्या यादव ने कलायात्रा के बारे में एवं उनके द्वारा बनाये कलाकृतियों के की कला बारीकियों से सभी को अवगत कराया। किस प्रकार उनके कार्य में प्रकृति एवं उसके आयाम कलाकृतियों में दिखायें उसको साझा किया। वहीं, सुचिता सिंह ने भी कलायात्रा के बारे में एवं उनके द्वारा बनाये कलाकृतियों की बारीकियों से सभी को अवगत कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें