Hindi Newsकरियर न्यूज़Ph.D in DDU Application for admission in starts within a week

डीडीयू पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन हफ्तेभर में शुरू

डीडीयू में पीएचडी में प्रवेश लेने वालों के लिए अच्छी खबर है। डीडीयू में सत्र 2024-25 के लिए पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया एक हफ्ते में शुरू हो जाएगी।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता।Wed, 22 Jan 2025 07:31 AM
share Share
Follow Us on
डीडीयू पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन हफ्तेभर में शुरू

डीडीयू में पीएचडी में प्रवेश लेने वालों के लिए अच्छी खबर है। डीडीयू में सत्र 2024-25 के लिए पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया एक हफ्ते में शुरू हो जाएगी। इसके लिए विवि प्रशासन ने सभी विभागों से सीटों का ब्योरा जुटा लिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की तैयारी है कि जनवरी के अंत तक आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।

सत्र 2024-25 पीएचडी प्रवेश के लिए विद्यार्थी काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस बार विश्वविद्यालय परिसर और कॉलेजों को मिलाकर करीब 1200 सीटों पर प्रवेश होगा। विभागों की ओर से सीटों का ब्योरा न मिलने की वजह से इसमें देरी हो रही है। अब ज्यादातर विभागों ने इसे उपलब्ध करा दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन जनवरी के अंत तक आवेदन शुरू करने की तैयारी में है। इसके बाद फरवरी में ही शोध पात्रता परीक्षा भी आयोजित की जाएगी।

शोध अध्यादेश के आधार पर होगा पीएचडी में प्रवेश

पीएचडी में प्रवेश की प्रक्रिया विश्वविद्यालय द्वारा 2024 में तैयार किए गए नए शोध अध्यादेश के आधार पर ही होगी। पहले प्रवेश की परीक्षा कराई जाएगी, उसके बाद सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। दोनों के अंकों को मिलाकर परिणाम जारी किया जाएगा। नेट व जेआरएफ उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। यह अंक कितने होंगे, इस पर नए सिरे से विचार किया जाएगा।

पीएचडी प्रवेश के लिए लगभग सभी विभागों से सीट का ब्योरा आ गया है। जल्द अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद फरवरी में शोध पात्रता परीक्षा होगी।

- प्रो. हर्ष सिन्हा, निदेशक, प्रवेश प्रकोष्ठ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें