JEE Main 2025 Final Answer Key: एनटीए ने jeemain.nta.nic.in से हटाई जेईई मेन 2025 सेशन 2 फाइनल आंसर की, जानें डिटेल्स
- JEE Main 2025 Final Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट से जेईई मेन 2025 सेशन 2 फाइनल आंसर की को जारी करने के बाद हटा दिया है।

JEE Main 2025 Session 2 Final Answer key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट से जेईई मेन 2025 सेशन 2 फाइनल आंसर की को जारी करने के बाद हटा दिया है। एनटीए ने आज 17 अप्रैल 2025 को जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की थी,जिसमें फिजिक्स विषय के 2 प्रश्नों को ड्रॉप किया गया था। लेकिन एनटीए की ओर से फाइनल आंसर को जारी करने के थोड़े समय बाद फाइनल आंसर की को आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया है। यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह एक तकनीकी गड़बड़ी है या फाइनल आंसर की को जानबूझकर हटा दिया गया है। एनटीए से आधिकारिक स्पष्टीकरण का इंतजार है। इस बीच, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अपडेट के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर नजर रखें।
जेईई मेन सेशन 2 के लिए 11 अप्रैल 2025 को प्रोविजनल आंसर की को जारी किया गया था। छात्रों के लिए 13 अप्रैल 2025 तक ऑब्जेक्शन विंडो को ओपन किया गया था। उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्ति को विषय एक्सपर्ट के एक पैनल द्वारा चेक कराया गया था। विषय एक्सपर्ट की राय के अनुसार ही फाइनल आंसर की को तैयार किया गया है और उसी के आधार पर रिजल्ट को तैयार किया जाएगा।
एनटीए द्वारा जारी किए गए ब्रोशर में दी गई जानकारी के अनुसार, जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट 2025, 17 अप्रैल 2025 को जारी होने की संभावना है। उम्मीदवार रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करना होगा।
जेईई मेन्स 2025 सेशन 2 परीक्षा का आयोजन 2,3,4,7,8 और 9 अप्रैल 2025 को किया गया था। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था। पहली शिफ्ट का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक था और दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक था।
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।