Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG : SC Extends MBBS vacant seats Admission Deadline MCC to Hold Special Counselling Round

NEET UG : MBBS की खाली सीटों पर दाखिले का मौका, SC के आदेश के बाद MCC कराएगा स्पेशल काउंसलिंग

  • सर्वोच्च न्यायालय ने काउंसलिंग कमिटी को निर्देश दिया कि वो खाली सीटों को भरने के लिए नये सिरे से काउंसलिंग आयोजित करें। यानी एमबीबीएस की खाली सीटों पर दाखिला लेना का मौका है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 21 Dec 2024 03:02 PM
share Share
Follow Us on
NEET UG : MBBS की खाली सीटों पर दाखिले का मौका, SC के आदेश के बाद MCC कराएगा स्पेशल काउंसलिंग

सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (एमसीसी) को खाली पड़ी एमबीबीएस सीटों को भरने के लिए स्पेशल राउंड काउंसलिंग आयोजित करने का आदेश दिया है। शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को कहा कि ऐसे समय में जब देश डॉक्टरों की भारी कमी से जूझ रहा है, कीमती मेडिकल सीटें बर्बाद नहीं होनी चाहिए। न्यायालय ने कमिटी को निर्देश दिया कि वो खाली सीटों को भरने के लिए नये सिरे से काउंसलिंग आयोजित करें। न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति के वी विश्वनाथन की पीठ ने दाखिल देने वाले प्राधिकारियों को विशेष काउंसलिंग आयोजित करने और 30 दिसंबर तक मेडिकल कोर्स में दाखिला प्रक्रिया पूरी करने को कहा।

पीठ ने आदेश दिया, ‘विशिष्ट तथ्यों और परिस्थितियों तथा इस बात पर ध्यान रखते हुए कि देश डॉक्टरों की भारी कमी से जूझ रहा है, बेशकीमती मेडिकल सीटें बेकार नहीं जानी चाहिए, हम अंतिम अवसर के रूप में अवधि बढ़ाने के लिए इच्छुक हैं।’’

शीर्ष अदालत ने यह आदेश उन याचिकाओं पर विचार करते हुए दिया जिनमें स्ट्रे / स्पेशल काउंसलिंग कराने की मांग की गई थी। याचिकाकर्ता अभ्यर्थी 5 दौर की काउंसलिंग के बाद भी शेष खाली सीटों के लिए स्पेशल काउंसलिंग राउंड कराने की मांग कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:नीट पास लड़की को एमबीबीएस में दाखिला देने से किया इनकार, कोर्ट ने दी बड़ी राहत

शीर्ष अदालत ने साफ कर दिया है कि कोई भी मेडिकल कॉलेज छात्रों को सीधे एडमिशन नहीं देगा और प्रवेश केवल राज्य एडमिशन अथॉरिटी के माध्यम से ही किया जाना चाहिए।

न्यायालय ने कहा, 'हम यह भी साफ करते हैं कि स्ट्रे / स्पेशल एडमिशन प्रक्रिया से पहले से तय हो चुके एडमिशन में बाधा नहीं आनी चाहिए और एडमिशन केवल वेटलिस्ट वाली लिस्ट के अभ्यर्थियों को ही दिया जाएगा।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें