Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG and PG students Good news MBBS seats will increase government announces in budget

NEET की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी, सरकार का MBBS सीटों में बंपर बढ़ोतरी का ऐलान

  • वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने बीते 10 वर्षों में लगभग 1.1 लाख अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट सीटें बढ़ाई हैं, जो 130 प्रतिशत की वृद्धि है। अब अगले पांच वर्षों में 75,000 मेडिकल सीटें जोड़ी जाएंगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 Feb 2025 01:09 PM
share Share
Follow Us on
NEET की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी, सरकार का MBBS सीटों में बंपर बढ़ोतरी का ऐलान

नीट यूजी और पीजी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में मेडिकल सीटों की संख्या में बंपर इजाफे का ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने बीते 10 वर्षों में लगभग 1.1 लाख अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट सीटें बढ़ाई हैं, जो 130 प्रतिशत की वृद्धि है। अब अगले पांच वर्षों में 75,000 मेडिकल सीटें जोड़ी जाएंगी। अगले वर्ष मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 10000 अतिरिक्त सीटों का इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की कोशिश होगी कि हर जिला अस्पताल में कैंसर सेंटर हों।

आईआईटी को लेकर भी अहम ऐलान

देश की 5 आईआईटी में एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा। साथ ही आईआईटी पटना का विस्तार किया जाएगा। आईआईटी पटना में छात्रावास बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि फेलोशिप की संख्या बढ़ाई जाएगी। शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी अन्य अहम घोषणाओं में उन्होंने कहा कि बजट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) संबंधी एजुकेशन के लिए 500 करोड़ का आवंटन किया गया है। 3 एआई एक्सीलेंस सेंटर लगाए जाएंगे।

वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार भारतीय भाषा की पुस्तकों को डिजिटल रूप में उपलब्ध कराने के लिए भारतीय भाषा पुस्तक योजना लागू करेगी।

युवाओं में स्किल्स बढ़ाने के लिए खुलेंगे सेंटर ऑफ एक्सिलेंस

युवाओं को मेक फॉर इंडिया, मेक फॉर दि वर्ल्ड ( भारत के लिए निर्माण, विश्व के लिए निर्माण)” के लिए आवश्यक स्किल्स से लैस करने के लिए वैश्विक विशेषज्ञता और साझेदारी के साथ स्किल विकास के लिए पांच राष्ट्रीय सेंटर ऑफ एक्सिलेंस स्थापित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:MBBS के दिल्ली कोटा नियमों पर विवाद,कोर्ट बोला- डमी स्कूलों पर कार्रवाई करे CBSE

स्कूलों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी और लैब

बिहार में राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी उद्यमशिलता और प्रबंधन संस्थान स्थापित किया जाएगा। इससे पूर्वी क्षेत्र में खाद्य संस्करण कार्यकलापों को बढ़ावा मिलेगा।इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर मिलेंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि स्कूलों को ब्रॉडबैंट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा स्कूलों में लैब बनवाई जाएंगी जिससे छात्रों में वैज्ञानिक सोच विकसित होगी। उन्होंने कहा कि आईईटी की संख्या बढ़ाई जाएगी।

अन्य अहम ऐलान

- वित्त सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 लॉन्च करेंगे

- 50,000 अटल टिंकरिंग लैब्स गठित किए जाएंगे

- सभी सेकेंडरी स्कूलों में ब्रॉडबैन्ड की सुविधा होगी

- भारतीय पुस्तक स्कीम लॉन्च होगी

- प्राथमिक उपचार केंद्रों को ब्रॉडबैंड सुविधा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें