Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET PG Round 3 seat allotment results releasing tomorrow at mcc.gov.in here how to check

NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी राउंड 3 काउंसलिंग रिजल्ट कल होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक?

  • MCC NEET PG Counselling 2024: मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) कल 21 जनवरी 2025 को नीट पीजी काउंसलिंग 2024 राउंड 3 का सीट आवंटन रिजल्ट की घोषणा करेगी।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी राउंड 3 काउंसलिंग रिजल्ट कल होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक?

MCC NEET PG Counselling 2024 Round 3 Result: मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) कल 21 जनवरी 2025 को नीट पीजी काउंसलिंग 2024 राउंड 3 का सीट आवंटन रिजल्ट की घोषणा करेगी। जिन अभ्यर्थियों ने नीट पीजी काउंसलिंग 2024 राउंड 3 के लिए आवेदन किया है वे आधिकारिक वेबसाइट mcc.gov.in पर जाकर अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

MCC NEET PG Counselling 2024: कैंडिडेट नीट पीजी राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कैसे चेक करें –

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक “NEET PG 2024 Round 3 Seat Allotment Result” पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको लॉग इन करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तारीख डालनी होगी।

4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।

5. अब आप अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कीजिए।

6. अब आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लीजिए।

7. भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

आपको बता दें कि मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) ने नीट पीजी काउंसलिंग 2024 राउंड 3 के लिए रजिस्टर्ड करने की अंतिम तिथि को 19 जनवरी 2025 तक आगे बढ़ाया था। उम्मीदवारों के लिए चाॅइस फिलिंग और चाॅइस लॉकिंग विंडो को 20 जनवरी 2025 को बंद किया जाएगा। इसके बाद कल 21 जनवरी 2025 को नीट पीजी काउंसलिंग 2024 राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:पेन और पेपर मोड में होगी नीट यूजी परीक्षा, एक ही दिन और सिंगल शिफ्ट में एग्जाम
ये भी पढ़ें:एनटीए ने अपार आईडी को नीट यूजी-2025 पंजीकरण से जोड़ने के लिए किया अनुरोध

सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने के बाद, जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित की गई है, उन्हें अपने आवंटित कॉलेज या इंस्टीट्यूट में 22 जनवरी 2025 से 29 जनवरी 2025 के लिए रिपोर्ट करना होगा। एडमिशन लेने वाले उम्मीदवारों का एमसीसी द्वारा जानकारी साझा करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 30 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक किया जाएगा।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें