Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET PG round 3 seat allotment result update MCC modifies counselling schedule new md ms seats added

NEET PG : नीट पीजी राउंड-3 काउंसलिंग का शेड्यूल बदला, MD व MS की 16 नई सीटें एड, 23 वापस

  • एमसीसी ने नीट पीजी काउंसलिंग के शेड्यूल में बदलाव किया है। संशोधित शेड्यूल के अनुसार अब राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 25 जनवरी को घोषित किया जाएगा। राउंड-3 के लिए अब रजिस्ट्रेशन 22 जनवरी तक किया जा सकता है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 21 Jan 2025 11:27 AM
share Share
Follow Us on
NEET PG : नीट पीजी राउंड-3 काउंसलिंग का शेड्यूल बदला, MD व MS की 16 नई सीटें एड, 23 वापस

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (नीट पीजी) काउंसलिंग के शेड्यूल में बदलाव किया है। संशोधित शेड्यूल के अनुसार अब राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 25 जनवरी को घोषित किया जाएगा। राउंड-3 के लिए अब रजिस्ट्रेशन 22 जनवरी तक किया जा सकता है। च्वाइस फिलिंग 23 जनवरी को सुबह 8 बजे तक की जा सकेगी। च्वाइस लॉकिंग विंडो 22 जनवरी को रात 8 बजे खुलेगी और 23 जनवरी को सुबह 8 बजे बंद हो जाएगी। नीट पीजी राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 26 जनवरी से 3 फरवरी के बीच संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा। स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 7 फरवरी से शुरू होगा।

आधिकारिक अधिसूचना में एमसीसी ने कहा कि काउंसलिंग में देरी और अन्य कारणों से राउंड 3 काउंसलिंग शेड्यूल को आगे बढ़ाया गया था। एमसीसी ने नोटिस में कहा, 'कुछ राज्यों में काउंसलिंग में देरी और राजस्थान में राउंड-2 के परिणाम की हाल ही में घोषणा के कारण पीजी काउंसलिंग शेड्यूल आगे बढ़ाने के लिए एमसीसी को कई अनुरोध मिल रहे हैं। इसलिए उम्मीदवारों के हित को ध्यान में रखते हुए और चूंकि राउंड 3 अपग्रेडेशन का अंतिम राउंड है, इसलिए पीजी काउंसलिंग 2024 का शेड्यूल बढ़ाया जा रहा है।'

एमसीसी ने यह भी कहा कि सीट छोड़ने की विंडो फिर से खोली जा रही है और यह 22 जनवरी, 2025 को दोपहर 12:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी, ताकि जिन उम्मीदवारों को स्टेट कोटा से सीटें आवंटित की गई हैं और जो अपनी ऑल इंडिया कोटा सीट से इस्तीफा देना चाहते हैं, वे सिक्योरिटी राशि जब्त करवाकर निर्धारित समय के भीतर ऐसा कर सकते हैं। उम्मीदवारों द्वारा खाली की गई ऑल इंडिया कोटा सीटों को एमसीसी राउंड 3 के सीट मैट्रिक्स में शामिल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:NEET PG : 99 नई सीटें एड, राउंड-3 में 24314 सीटें भरेगा एमसीसी

16 सीटें नहीं दिख रही थी, अब एड

कुल 16 उम्मीदवारों ने एमडी, एमएस, एनबीईएमएस डिप्लोमा सीटें छोड़ दी हैं। एमसीसी ने उम्मीदवारों और मेडिकल कॉलेजों को सूचित किया कि ये सीटें आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर अपलोड की गई सीट मैट्रिक्स की पीडीएफ में दिखाई नहीं दे रही हैं। हालांकि स्पष्ट किया गया कि राउंड 3 के लिए नीट पीजी चॉइस फिलिंग करने वाले उम्मीदवारों को 16 सीटें दिखाई दे रही हैं।

राउंड 3 में कुल 819 उम्मीदवारों ने अपनी राष्ट्रीयता भारतीय से एनआरआई कैटेगरी में बदली है। कुल मिलाकर एमसीसी ने 1,904 उम्मीदवारों को श्रेणी बदलकर एनआरआई बनने की अनुमति दी है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि राउंड 3 के लिए 24,314 सीटें अधिसूचित की गई थीं। 16 जनवरी को एमसीसी ने 23 सीटें वापस लेने और 12 सीटें एड होने की जानकारी दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें