NEET PG 2025 : क्या टल गई है नीट पीजी परीक्षा, सरकार ने बताया वायरल नोटिस का सच
- सरकार ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उस नोटिस को फर्जी करार दिया है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि नीट पीजी परीक्षा स्थगित कर दी गई है और अब यह 17 अगस्त को होगी।

सरकार ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उस नोटिस को फर्जी करार दिया है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि नीट पीजी परीक्षा स्थगित कर दी गई है और अब यह 17 अगस्त को होगी। सरकार की पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट ने कहा है कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने इस तरह का कोई नोटिस जारी नहीं किया है। अभ्यर्थियों से प्रामाणिक जानकारी के लिए natboard.edu.in पर जाने को कहा गया है।
आपको बता दें कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) नीट पीजी परीक्षा 15 जून को दो शिफ्टों में कराएगा। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में होगी। आपको बता दें कि नीट पीजी परीक्षा एमडी, एमएस व पीजी डिप्लोमा जैसे पीजी मेडिकल कोर्सेज में दाखिला मिलता है। यह दूसरी बार है जब बोर्ड दो शिफ्टों में नीट पीजी परीक्षा आयोजित कर रहा है। 2024 में बोर्ड ने 2,28,540 उम्मीदवारों के लिए 170 शहरों के 416 केंद्रों पर सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 3:30 बजे से शाम 7 बजे तक दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित की। बोर्ड ने अभी तक नीट पीजी 2025 के लिए विस्तृत सूचना बुलेटिन जारी नहीं किया है। पिछले साल यह बुलेटिन परीक्षा से ठीक एक दिन पहले जारी किया गया था।
दो शिफ्ट में नीट पीजी कराने का विरोध
नीट पीजी 2025 परीक्षा दो शिफ्टों में कराए जाने के फैसले पर देश भर के डॉक्टरों और एमबीबीएस छात्रों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इस निर्णय का विरोध करते हुए कहा है कि नीट पीजी परीक्षा दो शिफ्टों में कराने से नॉर्मलाइजेशन लागू होगा जिससे इसकी पारदर्शिता प्रभावित होगी। डॉक्टर एसोसिएशन एफएआईएमए (FAIMA) और देशभर के मेडिकल कॉलेजों के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) ने इस फैसले का विरोध किया है। उनका कहना है कि परीक्षा एक ही शिफ्ट में होनी चाहिए ताकि निष्पक्षता बनी रहे और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या धांधली की संभावना न रहे।