KGMU Vacancy : BSc नर्सिंग वालों के लिए नर्सिंग अफसर के 733 पदों पर निकली भर्ती
KGMU Lucknow Nursing Officer Recruitment : केजीएमयू प्रशासन करीब 733 नर्सिंग अफसर की भर्ती करेगा। आवेदन की अंतिम तारीख 14 मई 2025 है।

KGMU Nursing Officer Recruitment 2025: नर्सिंग की डिग्री व डिप्लोमा धारक बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ( केजीएमयू ) ने बड़े पैमाने पर नर्सिंग अफसर की भर्ती निकाली है। बेहतर नर्सिंग केयर के लिए केजीएमयू प्रशासन करीब 733 नर्सिंग अफसर की भर्ती करेगा। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि नर्सिंग अफसर की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। आवेदन फार्म ऑनलाइन जमा किए जा रहे हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 14 मई 2025 है। बीएससी नर्सिंग या डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी वाले आवेदन कर सकते हैं। सामान्य अभ्यर्थियों को 2360 रुपए, अनुसूचित जाति जन जाति को 1416 रुपए फीस चुकानी होगी।
आयु सीमा - 18 वर्ष से 40 वर्ष। एससी, एसटी व ओबीसी को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
चयन लिखित परीक्षा से होगा। इंटरव्यू नहीं होगा। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। 2 घंटे की अवधि होगी। जो योग्यता मांगी गई है उससे जुड़े 60 अंक के प्रश्न आएंगे। 10-10 नंबर के जीके, इंग्लिश, मैथ्स व रीजनिंग के सेक्शन होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा।
अधिकारियों ने तीन से चार माह में नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद जाहिर की है। मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए संस्थान प्रशासन लगातार आधुनिक मशीनें खरीद रहा है। विशेषज्ञ इलाज के लिए नए वार्ड बनाए जा रहे हैं।
देखें नोटिफिकेशन
डिप्टी रजिस्टार डॉ. सौमेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि जनवरी में टेक्निकल अफसर, रिसेप्सनिस्ट और टेक्नीशियन समेत 17 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। 300 से अधिक पदों के लिए आवेदन जमा हैं। जल्द परीक्षा तिथि घोषित होगी। बेरोजगारों से आवेदन शुल्क के साथ 18 फीसदी जीएसटी भी जमा कराई जा रही है। जनरल, ओबीसी व ईएसडब्ल्यू श्रेणी के अभ्यर्थी को 360 रुपए जीएसटी देनी होगी। अनुसूचित जाति और जनजाति अभ्यर्थियों को 216 रुपए बतौर जीएसटी जमा करना होगा।