Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC 10th 12th exam 2025 : After 8th 9th JAC matric and inter exam may be cancel admit card awaited

JAC 10th 12th exam 2025: 8वीं, 9वीं के बाद अब झारखंड 10वीं, 12वीं की परीक्षा भी हो सकती है स्थगित, अभी तक जारी नहीं हुए

JAC 10th 12th exam 2025: 8वीं, 9वीं के बाद अब झारखंड 10वीं, 12वीं की परीक्षा भी स्थगित हो सकती है। आपको बता दें कि 11 फरवरी से एग्जाम हैं और अभी तक एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो।Mon, 3 Feb 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
JAC 10th 12th exam 2025: 8वीं, 9वीं के बाद अब झारखंड 10वीं, 12वीं की परीक्षा भी हो सकती है स्थगित, अभी तक जारी नहीं हुए

JAC 10th 12th exam 2025: 8वीं, 9वीं के बाद अब झारखंड 10वीं, 12वीं की परीक्षा भी स्थगित हो सकती है। आपको बता दें कि 11 फरवरी से एग्जाम हैं और अभी तक एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए हैं।कहा जा रहा है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 11 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा स्थगित होगी। परीक्षा की तारीख आगे बढ़ेगी, इसकी संभावना बढ़ गई है। जैक अध्यक्ष नहीं होने की वजह से ही इन परीक्षाओं पर ग्रहण लगने की पूरी संभावना लग रही है। आपको बता दें कि इससे पहले 28 जनवरी को आठवीं और 29-30 जनवरी को नौवीं की होने वाली परीक्षा भी स्थगित करनी पड़ी थी।

झारखंड सरकार को जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति करनी है। ये दोनों पद 18 जनवरी के बाद से खाली हैं। राज्य सरकार अगर चार फरवरी को जैक अध्यक्ष की नियुक्ति का भी आदेश जारी भी करती है तो वे पांच फरवरी को योगदान कर सकेंगे। छह फरवरी से पहले एडमिट कार्ड जारी भी नहीं हो सकेगा। मैट्रिक में 4.33 लाख और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 3.50 लाख छात्र-छात्रा शामिल होने वाले हैं। ऐसे 7.83 लाख छात्र-छात्राओं को पांच दिनों में एडमिट कार्ड डाउनलोड कर दे दिया जाएगा, इसमें संशय है। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को परीक्षा छूटने की संभावना रहेगी। मैट्रिक का प्रवेश पत्र 25 जनवरी से और इंटरमीडिएट का 28 जनवरी से जारी किया जाना था, लेकिन यह शुरू नहीं हो सका।

ये भी पढ़ें:जैक मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा से पहले होगा मॉडल टेस्ट
ये भी पढ़ें:झारखंड बोर्ड 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र 2025 जारी, यहां से करें डाउनलोड

परीक्षाओं की तारीख बढ़ी तो कई समस्याएं आएंगी सामने

मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ी तो कई तरह की समस्याएं सामने आ सकती हैं। जैक की ओर से पूर्व में ही प्रश्नपत्रों की छपाई और आपूर्ति का निर्देश दिया जा चुका है। परीक्षा की निर्धारित तिथि से पहले वह जिलों में पहुंच भी जाएगा। इसमें परीक्षा की तारीख भी अंकित रहेगी। अगर परीक्षा की तिथि बढ़ती है और बाद में यही प्रश्नपत्र दिए जाते हैं तो इस पर सवाल उठ सकते हैं। आठवीं-नौवीं के प्रश्न प्रखंडों में बज्रगृह बनाकर रखे गए हैं। ऐसे में मैट्रिक-इंटर के प्रश्नपत्र भी जिला स्तर पर रखे जा सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें