Hindi Newsकरियर न्यूज़IPU : Delhi IP University Admissions ug pg phd Application process from February 1 CUET score only for vacant seats

IPU : आईपी यूनिवर्सिटी के UG, PG, PhD में दाखिले 1 फरवरी से, CUET से एडमिशन केवल खाली सीटों पर

  • आईपीयू के कुलपति ने स्नातक, परास्नातक, पीएचडी की प्रवेश पुस्तिका जारी की। राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। सीईटी और सीयूईटी से दाखिला की तैयारी है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीWed, 29 Jan 2025 08:07 AM
share Share
Follow Us on
IPU : आईपी यूनिवर्सिटी के UG, PG, PhD में दाखिले 1 फरवरी से, CUET से एडमिशन केवल खाली सीटों पर

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (जीजीएसआईपीयू) से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक, स्रातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया एक फरवरी से शुरू होने जा रही है। इसकी घोषणा कुलपति प्रो. महेश वर्मा ने मंगलवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता में की। उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल से 18 मई तक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी और 14 अगस्त तक समाप्त हो जाएगी। ज्ञात हो कि यहां 85 फीसदी सीटें दिल्ली के छात्रों के लिए आरक्षित हैं। ईडब्ल्यूएस छात्रों के लिए विश्वविद्यालय विभिन्न मदों में 2.5 करोड़ रुपये खर्च करता है, इसे बढ़ाकर अब 3.5 करोड़ किया जा रहा है। यही नहीं वर्ष में दो बार पीएचडी के लिए दाखिला होगा।

कुलपति ने कहा कि इस वर्ष विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों में लगभग 250 अतिरिक्त सीटें जोड़ी गई हैं, जबकि पिछले वर्ष 1600 नई सीटें जोड़ी गई थीं। मास्टर डिग्री के 46 स्ट्रीम, 40 पीएचडी और स्नातक डिग्री कार्यक्रमों की 34 विषयों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया होगी।

केवल खाली सीटों के लिए 20 स्नातक डिग्री कार्यक्रमों और 18 स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रमों में सीयूईटी ( CUET ) के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।

इस बार क्या नया

- पहली बार विश्वविद्यालय आवेदन की फीस और काउंसलिंग की फीस एक साथ लेगा। आवेदन के समय अभ्यर्थी को अब 2500 रुपये जमा करने होंगे।

- पहली बार हर कोर्स में सिंगल गर्ल चाइल्ड कोटा शुरू किया है। हर कोर्स में एक सीट इसके लिए आरक्षित होगी।

- स्पोर्ट्स कोटा भी शुरू किया है। इसके तहत हर कोर्स में दो फीसदी सीट आरक्षित होगी।

शुरू किए जा रहे हैं यह कोर्स

- एमएससी इन मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक्स

- एमएससी इन माइक्रोबायोलॉजी, बीपीटी (फिजियोथेरेपी)

- एलएलबी (3 साल)

- एप्लाइड जियोइन्फॉर्मेटिक्स में पीजी प्रोग्राम और रेडियोलॉजिकल फिजिक्स में पीजी डिप्लोमा

ये भी पढ़ें:आईपीयू में साल में दो बार होंगे यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन

मई और जून में शुरू हो जाएगी कांउसलिंग

एमबीए (सीएटी के माध्यम से), एलएलबी और एलएलएम (सीएलएटी यूजी पीजी के माध्यम से) के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग मई से शुरू होगी। अन्य कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन काउंसलिंग 2 जून से शुरू होगी। विभिन्न प्रवेश मोड में शामिल हैं-जेईई मेन्स, नीट यूजी, पीजी और एसएस, कैट, सीएमएटी, निम्सेट, क्लैट-यूजी और पीजी, यूसीडी, नाटा आदि के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं।

कुछ विशेष कोर्स और उनमें दाखिले का प्रावधान

- बीएससी नर्सिंग में पोस्ट बेसिक: पहले केवल सीईटी थी। इस साल साक्षात्कार और योग्यता परीक्षाओं का मेरिट भी शामिल किया गया है।

- भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित में बीएससी एमएससी डुअल डिग्री: पहले जेईई मेन स्कोर और सीयूईटी थे। इस साल सीईटी और योग्यता परीक्षा का मेरिट भी शामिल किया गया है।

- एमएस पैकेजिंग टेक्नोलॉजी: पहले केवल सीईटी और सीयूईटी थे। इस साल जीएटीई, यूजीसी-नेट, सीएसआईआर-नेट भी शामिल किए गए हैं।

- बीएस पैकेजिंग टेक्नोलॉजी: पहले केवल सीईटी और सीयूईटी थे। इस साल जेईई एडवांस्ड, जेईई मेन्स, नीट भी शामिल किए गए हैं।

- एम.टेक. (फूड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी): पहले केवल जीएटीई और सीईटी थे। अब योग्यता परीक्षा का मेरिट भी शामिल किया गया है।

- एम.टेक. (बायोटेक्नोलॉजी): पहले केवल जीएटीई और सीईटी थे। अब योग्यता परीक्षा का मेरिट भी शामिल किया गया है।

- बीएससी (पर्यावरण विज्ञान): पहले केवल सीयूईटी और योग्यता परीक्षा की मेरिट दाखिला का आधार थी लेकिन अब सीईटी भी शामिल किया गया है।

- एमएससी (पर्यावरण प्रबंधन): पहले केवल सीयूईटी और योग्यता परीक्षा की मेरिट दाखिला का आधार थी लेकिन अब सीईटी भी शामिल किया गया है।

देश से बाहर कैंपस बनाने की तैयारी में आईपीयू

आईपीयू देश के बाहर गुयाना में अपना कैंपस बनाने की तैयारी कर रहा है। गुयाना सरकार ने आईपीयू से इस बाबत संपर्क किया है। उन्होंने वहां जमीन देने से लेकर बाकी सुविधाएं देने की बात कही है। यह दिल्ली की पहली यूनिवर्सिटी है, जिसका कैंपस देश से बाहर खुलने जा रहा है। हालांकि कुलपति ने कहा कि इसके लिए अभी केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें