Hindi Newsकरियर न्यूज़Indian Army Agniveer Bharti 2025 : New Agniveer recruitment now apply for more than one posts application form

Indian Army Agniveer Bharti 2025 : इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव

  • Join Indian Army Agniveer Bharti 2025 : इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती में अब अभ्यर्थी एक आवेदन पत्र पर दो पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल एक बार देनी होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, संवाददाता, पिथौरागढ़Wed, 19 Feb 2025 07:50 AM
share Share
Follow Us on
Indian Army Agniveer Bharti 2025 : इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव

Indian Army Agniveer Bharti 2025 : इंडियन आर्मी की अग्निवीर भर्ती 2025-26 के लिए तैयारी शुरू हो गई हैं। इस बार भर्ती प्रक्रिया में सेना ने बदलाव किया है। नई व्यवस्था के तहत अब अभ्यर्थी एक आवेदन पत्र पर दो पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। मंगलवार को सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, पहले आवेदकों को एक आवेदन पत्र पर केवल एक पद के लिए आवेदन करने की अनुमति थी लेकिन इस बार युवा अग्निवीर जनरल ड्यूटी, तकनीशियन, ट्रेडमेन और क्लर्क जैसे किसी भी दो पदों के लिए एक साथ एक ही आवेदन पत्र पर आवेदन करने की सुविधा होगी। हालांकि, प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग लिखित परीक्षाएं देनी होंगी। लेकिन शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल एक बार देनी होगी।

अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में इस बदलाव का लाभ यह होगा कि यदि कोई आवेदक एक लिखित परीक्षा में असफल होता है और दूसरी परीक्षा में सफल होता है तो उसे अग्निवीर भर्ती में शामिल होने का मौका मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया इसी माह के अंत तक शुरू हो सकती है। लिखित परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाएगी। सेना भर्ती कार्यालय ने युवाओं की मदद को हेल्पलाइन नंबर 05964-297850 भी जारी किया है। भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए युवा उक्त नंबर में संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी

दसवीं के प्रमाण पत्र के आधार पर करें आवेदन

पिथौरागढ़ सेना भर्ती कार्यालय ने युवाओं से आवेदन प्रक्रिया में सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने युवाओं से कक्षा-10 के प्रमाण पत्र में दर्ज नाम एवं अन्य जानकारी का ही उपयोग आवेदन पत्र में करने के लिए कहा है। साथ ही, आधार कार्ड में दर्ज नाम के आधार पर आवेदन न करने की नसीहत दी है। आवेदन करते समय ई-मेल और मोबाइल नंबर, जो चालू स्थिति में हो उसका ही उपयोग करने के लिए कहा है।

अग्निवीर भर्ती के अन्य खास योग्यता संबंधी नियम

क्या है योग्यता

- अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी)

45 फीसदी अंकों के साथ में 10वीं पास होना चाहिए। हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक होना जरूरी।

- जिन उम्मीदवारों के पास लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होगा, उन्हें ड्राइवर भर्ती में प्रेफरेंस भी दिया जाएगा।

अग्निवीर टेक्निकल

- फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और अंग्रेजी विषयों में 50 फीसदी अंकों (एग्रीगेट) के साथ में 12वीं पास जरूरी है। हर विषय में कम से कम 40 फीसदी मार्क्स जरूर हों।

अग्निवीर क्लर्क/ स्टोरकीपर टेक्निकल

किसी भी स्ट्रीम में कम के कम 60% अंकों के साथ 12वीं पास हो। हर विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी। अंग्रेजी और गणित/अकाउंट्स/ बुक कीपिंग में कम से कम 50 फीसदी अंक जरूरी।

अग्निवीर ट्रेड्समैन - 10वीं पास

- कम से कम 10वीं पास। आवेदक के सभी विषयों में 33 फीसदी अंक होने चाहिए।

अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास - कम से कम 8वीं पास। आवेदक के सभी विषयों में 33 फीसदी अंक होने चाहिए।

महिला मिलिट्री पुलिस योग्यता

- 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास। हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

कद-काठी संबंधी योग्यता

अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं व 10वीं पास के लिए - लंबाई कम से कम 169 सेमी और छाती 77 सेमी हो। 5 सेमी फुलाव के साथ 82 सेमी हो। कुछ राज्यों में लंबाई 170 तो कुछ में 165 तो कुछ में 163 ही मांगी गई है।

अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल - 162 सेमी लंबाई हो । छाती 77 सेमी हो। 5 सेमी फुलाव के साथ 82 सेमी हो।

फिजिकल टेस्ट

- अग्निवीरों की भर्ती के लिए होने वाले फिजिकल टेस्ट की बात करें कि ग्रुप-1 के तहत साढ़े 5 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। इसके लिए 60 मार्क्स दिए जाएंगे। 10 पुल अप्स लगाने होंगे जो 40 मार्क्स के होंगे।

- ग्रुप-2 के तहत 5 मिनट 45 सेकेंड में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 9 बार पुल अप्स लगाने होंगे जिसके लिए 33 मार्क्स होंगे।

- 9 फीट लंबी कूद मारनी होगी। यह केवल क्वालिफाई करना होगा।

- जिग जैग बैलेंस टेस्ट महज पास करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें