Hindi Newsकरियर न्यूज़IIT alumni are among the countrys top startups know top 10 list

IIT से निकले छात्रों का स्टार्टअप की दुनिया में बजा डंका, देश की टॉप कंपनियों के मालिक

  • भारत की 200 सबसे बड़ी कंपनियों में से लगभग एक तिहाई कंपनियों के फाउंडर आईआईटी स्टूडेंट्स रहे हैं। 388 फाउंडर में से करीब 130 आईआईटी के स्टूडेंट्स हैं। जिनकी कंपनियों की स्थापना वर्ष 2000 के बाद हुई है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 07:38 PM
share Share
Follow Us on
IIT से निकले छात्रों का स्टार्टअप की दुनिया में बजा डंका, देश की टॉप कंपनियों के मालिक

India's Top 200 Self-Made Entrepreneurs of the Millennia 2024: आईडीएफसी फर्स्ट प्राइवेट बैंकिंग और हुरुन इंडिया (IDFC FIRST Private Banking and Hurun India) ने द्वारा जारी की गई एक लिस्ट से यह सामने आया है कि भारत की 200 सबसे बड़ी कंपनियों में से लगभग एक तिहाई कंपनियों के फाउंडर आईआईटी स्टूडेंट्स रहे हैं। इस स्टडी से यह सामने आया है कि 388 फाउंडर में से करीब 130 आईआईटी के स्टूडेंट्स हैं। जिनकी कंपनियों की स्थापना वर्ष 2000 के बाद हुई है। आईडीएफसी फर्स्ट प्राइवेट बैंकिंग और हुरुन इंडिया ने 'आईडीएफसी फर्स्ट प्राइवेट एंड हुरुन इंडियाज टॉप 200 सेल्फ-मेड एंटरप्रेन्योर ऑफ द मिलेनियम 2024' लिस्ट का दूसरा संस्करण जारी किया है। इस लिस्ट में एवेन्यू सुपरमार्ट्स (डीमार्ट) के फाउंडर राधाकिशन दमानी ने 3.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक के साथ टॉप स्थान हासिल किया है।

इस लिस्ट में सबसे ज्यादा स्टार्टअप के साथ आईआईटी दिल्ली है, यहां से 36 फाउंडर ग्रेजुएट हुए हैं, वहीं दूसरे स्थान पर 20 फाउंडर के साथ आईआईटी बॉम्बे है और 19 फाउंडर के साथ आईआईटी खड़गपुर तीसरे स्थान पर है। इन आईआईटी स्टूडेंट्स द्वारा शुरू किए गए स्टार्टअप कंपनियों की कुल मूल्यांकन राशि करीब 20 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।

ये भी पढ़ें:मुकेश अंबानी से लेकर भारत पे के फाउंडर, ये हैं फेमस आईआईटी ड्रॉपआउट्स
ये भी पढ़ें:IIT कानपुर में 1035 छात्रों को मिली जॉब,विदेशों में पिछले साल से अधिक प्लेसमेंट

आईआईटी ग्रेजुएट्स अब सिर्फ नौकरी करने वले नहीं ब्लकि नौकरी देने वाले भी बन रहे हैं। दुनिया के बड़े बिजनेसमैन में आईआईटी ग्रेजुएट्स अपनी पहचान और स्थान बनाने में कामयाब हो रहे हैं। आपकों बता दें कि आईआईटी द्वारा संचालित इन्क्यूबेशन सेंटर भी स्टार्टअप को प्रोत्साहित कर रहे हैं। आईआईटी मद्रास का इन्क्यूबेशन सेंटर सेल 2023 में 351 डीप टेक स्टार्टअप के पोर्टफोलियो के साथ 45 हजार करोड़ रुपये के मूल्यांकन तक पहुंच गया है।

जानिए इस लिस्ट में टॉप 10 स्टार्टअप फाउंडर के नाम-

1. राधाकिशन दमानी (एवेन्यू सुपरमार्ट्स)

2. दीपिंदर गोयल (जोमैटो)

3. श्रीहर्ष मजीती और नंदन रेड्डी (स्विगी) 4. दीप कालरा और राजेश मागो (मेक माय ट्रिप)

5. अभय सोई (मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट)

6. याशीश दहिया और आलोक बंसल (पॉलिसी बाजार)

7. भावित सेठ और हर्ष जैन (ड्रीम 11)

8. नितिन कामथ और निखिल कामथ (जेरोधा)

9. हर्षिल माथुर और शशांक कुमार (रेजरपे)

10. फाल्गुनी नायर (नायका)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें