Hindi Newsकरियर न्यूज़IIM Ahmedabad records 100 percent placement record this company made 35 job offers

IIM Placements: आईआईएम अहमदाबाद का 100% रहा प्लेसमेंट रिकॉर्ड, जॉब ऑफर की बौछार

  • IIM Ahmedabad Placements: आईआईएम अहमदाबाद ने 2025 की एमबीए (पीजीपी) की फाइनल प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरी कर ली है। इस भर्ती प्रक्रिया में टेक्नोलॉजी, बैंकिंग, फाइनेंस, कंसल्टेंट, एनालिटिक्स आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों की फर्मों ने भाग लिया था। इस बार प्लेसमेंट 100 प्रतिशत रहा है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
IIM Placements: आईआईएम अहमदाबाद का 100% रहा प्लेसमेंट रिकॉर्ड, जॉब ऑफर की बौछार

IIM Ahmedabad Campus Placements 2025: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), अहमदाबाद ने 2025 की एमबीए (पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट- पीजीपी) की फाइनल प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरी कर ली है। इंस्टीट्यूट के अनुसार, कई डोमेन की फर्मों ने फाइनल प्लेसमेंट में तीन समूहों में भाग लिया है, जिसमें सभी स्टूडेंट्स को 30 समूहों में रखा गया है।

प्लेसमेंट प्रक्रिया लेटरल प्लेसमेंट प्रक्रियाओं के साथ शुरू हुई जो 6 जनवरी से 21 जनवरी, 2025 तक आयोजित की गई थी। पहले वर्क एक्सपीरियंस वाले स्टूडेंट्स का इंटरव्यू लिया गया और उन्हें मीडिल और सीनियर मैनेजमेंट पदों में भूमिकाओं के ऑफर दिए गए। इस भर्ती प्रक्रिया में टेक्नोलॉजी, बैंकिंग, फाइनेंस, कंसल्टेंट, एनालिटिक्स आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों की फर्मों ने भाग लिया था। इस बार प्लेसमेंट 100 प्रतिशत रहा है।

फाइनल प्लेसमेंट प्रक्रिया में, फर्मों को उनके मुख्य बिजनेस और इंडस्ट्री प्रोफ़ाइल के आधार पर समूहों में बांटा गया था, और समूहों को विभिन्न समूहों में कैंपस में आमंत्रित किया गया था।

हाथ में एक कपंनी का जॉब ऑफर होने के साथ स्टूडेंट्स को बाद के समूहों में अपनी पसंद की फर्मों के लिए "ड्रीम" आवेदन करने का मौका दिया गया। आईआईएम अहमदाबाद ने बताया कि ड्रीम एप्लीकेशन का उद्देश्य छात्रों को एक ऐसी नौकरी खोजने की अनुमति देना है जो उन नौकरियों के साथ निकटता से जुड़े हो जिनके लिए वे काम करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:IIM अहमदाबाद में कैसे मिलेगा एमबीए में एडमिशन, जानें योग्यता समेत खास बातें
ये भी पढ़ें:IIM बैंगलोर में कैसे मिलेगा एडमिशन, जानें सिलेक्शन प्रक्रिया?

किस-किस कपंनी ने जॉब्स ऑफर दिए-

1. बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप ने 35 ऑफर के साथ सबसे अधिक जॉब ऑफर दिए हैं, इसके बाद 30 ऑफर के साथ एक्सेंचर स्ट्रैटेजी का दूसरा स्थान रहा।

2. इन्वेस्टमेंट बैंकों में, गोल्डमैन सैक्स सबसे बड़ा रिक्रूटर था, जिसने 9 ऑफर दिए, जिसके बाद एवेंडस कैपिटल ने 7 ऑफर दिए।

3. जनरल मैनेजमेंट क्षेत्र में, टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज ने सबसे अधिक 5 ऑफर दिए, इसके बाद जीएमआर ग्रुप ने 4 ऑफर दिए।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें