Hindi Newsकरियर न्यूज़IBPS PO Mains Scorecard 2024 out at ibps.in direct link here

IBPS PO Mains Scorecard 2024: आईबीपीएस पीओ मेंस स्कोरकार्ड 2024 ibps.in पर जारी, Direct Link

  • IBPS PO Score card 2024 Out: आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा 2024 का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। कैंडिडेट को अपना स्कोरकार्ड चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
IBPS PO Mains Scorecard 2024: आईबीपीएस पीओ मेंस स्कोरकार्ड 2024 ibps.in पर जारी, Direct Link

IBPS PO Mains Scorecard 2024 out: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने आज 5 फरवरी, 2025 को सीआरपी प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी (CRP PO/MT- XIV) परीक्षा 2024 का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। कैंडिडेट को अपना स्कोरकार्ड चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा। कैंडिडेट को अपना स्कोरकार्ड चेक करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्म तारीख/पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।

IBPS PO Mains Scorecard 2024: कैंडिडेट आईबीपीएस सीआरपी पीओ मेंस परीक्षा 2024 का स्कोरकार्ड कैसे चेक करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक “CRP PO/MT- XIV” पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तारीख डालकर लॉग इन करना होगा।

4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।

5. उम्मीदवार अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

IBPS PO Mains Scorecard 2024 Direct Link

उम्मीदवार अपने रिजल्ट में कैंडिडेट का नाम, रोल नंबर, जन्म तारीख, परीक्षा का नाम, माता-पिता का नाम, कैटेगरी, परीक्षा में प्राप्त किए अंक आदि को ठीक से चेक करें।

वे सभी जिन्होंने आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त की है, वे इंटरव्यू राउंड में उपस्थित होने के लिए पात्र हैं, जो 11 फरवरी, 2025 को आयोजित होने वाला है। उम्मीदवारों को इंटरव्यू के समय अपने ऑरिजनल डॉक्यूमेंट और कॉल लेटर साथ लाने होंगे। इंटरव्यू के समय निर्धारित डॉक्यूमेंट को प्रस्तुत करने में विफल रहने वाले उम्मीदवारों की उम्मीदवारी को बिना किसी सूचना या सूचना के संक्षेप में अस्वीकार कर दिया जाएगा और उन्हें इंटरव्यू में भाग लेने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी।

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, आईबीपीएस पीओ मुख्य स्कोरकार्ड 2024 डाउनलोड करने की सुविधा 5 से 12 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी। इसके परिणाम 31 जनवरी, 2025 को घोषित किए गए थे। आईबीपीएस पीओ मेंस 2024 परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2024 को किया गया था।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें