Hindi Newsकरियर न्यूज़DU Placement Internship: Placement drive in Delhi university from February 10 know eligibility dates how to apply

DU Placement, Internship : डीयू में 10 फरवरी से प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ड्राइव, जानें शर्तें

  • डीयू ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी छात्रों के लिए विशेष रूप से 10 फरवरी से प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ड्राइव का आयोजन कर रहा है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 Feb 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on
DU Placement, Internship : डीयू में 10 फरवरी से प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ड्राइव, जानें शर्तें

दिल्ली यूनिवर्सिटी 10 फरवरी से प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के लिए ड्राइव शुरू करने जा रहा है। इसमें ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी अभ्यर्थियों को शामिल होने का मौका मिलेगा। रजिस्ट्रेशन के लिए कोई शुल्क नहीं है। प्लेसमेंट ड्राइव के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 8 फरवरी, 2025 तक चलेगी। केंद्रीय प्लेसमेंट सेल (सीपीसी), डीन छात्र कल्याण की ओर से यह भर्ती अभियान ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। प्लेसमेंट ड्राइव दिल्ली यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 4 पर बॉटनी डिपार्टमेंट के सामने, कॉन्फ्रेंस सेंटर, कमरा नंबर 4 और 5 में आयोजित किया जाएगा। स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी द्वारा आधिकारिक घोषणा में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

योग्यता

दिल्ली विश्वविद्यालय के रेगुलर यूजी, पीजी और पीएचडी कोर्स के स्टूडेंट्स छात्र प्लेसमेंट और इंटर्नशिप अभियान के लिए पात्र हैं। एनसीवेब (NCWEB) और एसओएल (SOL) के छात्र आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।

छात्र 10 फरवरी से 21 फरवरी 2025 तक इसमें भाग ले सकते हैं।

आवेदन करने के स्टेप

- सबसे पहले डीयू प्लेसमेंट 2025 की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं।

होम पेज पर उपलब्ध डीयू प्लेसमेंट 2025 ड्राइव लिंक पर क्लिक करें।

एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को फॉर्म भरना होगा।

- सबमिट पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

- आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

इस ड्राइव में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार दिए गए उपरोक्त ट्वीट में मौजूद क्यूआर कोड को स्कैन करके इसके लिए सीधा रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । यूनिवर्सिटी का कहना है कि इस प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ड्राइव का लक्ष्य कंपनियों और छात्रों को एक साथ लाना है। इस ड्राइव के माध्यम से योग्य छात्रों को नौकरियों और इंटर्नशिप के अवसर मिल सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें