Hindi Newsकरियर न्यूज़DSSSB PGT Vacancy : Delhi government school pgt teacher recruitment apply today last date

DSSSB : दिल्ली में पीजीटी शिक्षकों के 432 पदों पर भर्ती, आज आवेदन की अंतिम तिथि, जानें एग्जाम पैटर्न

  • दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (डीएसएसएसबी), दिल्ली की ओर से निकाली गई पीजीटी टीचरों के 432 पदों पर भर्ती के लिए आज 14 फरवरी आवेदन की अंतिम तिथि है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 Feb 2025 12:55 PM
share Share
Follow Us on
DSSSB : दिल्ली में पीजीटी शिक्षकों के 432 पदों पर भर्ती, आज आवेदन की अंतिम तिथि, जानें एग्जाम पैटर्न

दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (डीएसएसएसबी), दिल्ली की ओर से निकाली गई पीजीटी टीचरों के 432 पदों पर भर्ती के लिए आज 14 फरवरी आवेदन की अंतिम तिथि है। आवेदन dsssb.delhi.gov.in पर जाकर सकते हैं। ये भर्तियां शिक्षा निदेशालय एवं नई दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल में हिंदी, गणित, भौतिकी, इकोनॉमिक्स, इतिहास सहित अन्य विषयों के लिए निकाली गई हैं। अभ्यर्थी केवल एक ही पद के लिए आवेदन के पात्र होंगे। डीएसएसएसबी द्वारा योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

आयु सीमा

अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 14 फरवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी। ऊपरी आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार ओबीसी को तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी।

परीक्षा आयोजित करने के केंद्र केवल दिल्ली/एनसीआर में होंगे।

यदि दो अभ्यर्थियों के समान अंक आते हैं तो अधिक आयु वाले उम्मीदवार को मेरिट में वरीयता दी जाएगी।

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, कुल पद : 432

(विषय के अनुसार रिक्तियों का विवरण)

- हिंदी (पुरुष) पद : 70

- हिंदी (महिला) पद : 21

- मैथ्स (पुरुष) पद : 21

- मैथ्स (महिला) पद : 10

- फिजिक्स (पुरुष) पद : 03

- फिजिक्स (महिला) पद : 02

- केमिस्ट्री (पुरुष) पद : 04

- केमिस्ट्री (महिला) पद : 03

- बायोलॉजी (पुरुष) पद : 01

- बायोलॉजी (महिला) पद : 12

- इकोनॉमिक्स (पुरुष) पद : 60

- इकोनॉमिक्स (महिला) पद : 22

- कॉमर्स (पुरुष) पद : 32

- कॉमर्स (महिला) पद : 05

- हिस्ट्री (पुरुष) पद : 50

- हिस्ट्री (महिला) पद : 11

- ज्योग्राफी (पुरुष) पद : 21

- ज्योग्राफी (महिला) पद : 01

- पॉलिटिकल साइंस (पुरुष) पद : 59

- पॉलिटिकल साइंस (महिला)पद : 19

- सोशियोलॉजी (पुरुष) पद : 05

योग्यता

(सभी पदों के लिए)

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 अंकों के साथ पदानुसार हिंदी/ मैथ्स/ बायोलॉजी/ केमिस्ट्री/ सोशियोलॉजी आदि संबंधित विषयों में स्नातकोत्तर डिग्री होना अनिवार्य है या उसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) हो। या बीए.बीएड/बीएससी. बीएड हो। या तीन वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड-एमएड किया हो।

वेतनमान

सभी पदों के लिए : चयनित अभ्यर्थियों को 47,600 से 1,51,100 रुपये वेतन प्रतिमाह देय होगा।

आवेदन शुल्क

100 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा। भुगतान एसबीआई ई-पे के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा। एससी/एसटी वर्ग, दिव्यांग एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए शुल्क देय नहीं है।

परीक्षा का प्रारूप

परीक्षा वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय होगी। सेक्शन - I में मानसिक क्षमता एवं तर्कशक्ति, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक योग्यता एवं डेटा व्याख्या, हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा ज्ञान से प्रश्न होंगे। प्रश्नपत्र 300 अंकों का होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिए जाएंगे।

सेक्शन -II में शैक्षणिक पद्धति एवं संबंधित विषयों से 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएगी। परीक्षा की अवधि तीन घंटे होगी।

परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। वहीं, ओबीसी वर्ग के लिए 35 और एससी/

एसटी वर्ग एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए क्वालिफाइंग अंक 30 निर्धारित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें