Hindi Newsकरियर न्यूज़DSSSB PGT bharti 2025: sarkari naukari DSSSB recruitment last date 14 February

DSSSB PGT 2025: डीएसएसएसबी में पीजीटी के 432 पदों पर भर्ती, आवेदन की तारीख नजदीक

दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (डीएसएसएसबी), दिल्ली ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) की 432 पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी कर योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 07:30 AM
share Share
Follow Us on
DSSSB PGT 2025: डीएसएसएसबी में पीजीटी के 432 पदों पर भर्ती, आवेदन की तारीख नजदीक

दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (डीएसएसएसबी), दिल्ली ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) की 432 पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी कर योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये भर्तियां शिक्षा निदेशालय एवं नई दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल में हिंदी, गणित, भौतिकी, इकोनॉमिक्स, इतिहास सहित अन्य विषयों के लिए निकाली गई हैं। अभ्यर्थी केवल एक ही पद के लिए आवेदन के पात्र होंगे। डीएसएसएसबी द्वारा योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। विस्तृत विज्ञापन संबंधित वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी योग्यता जांच सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2025 है। भर्ती संबंधी अन्य विवरण नीचे दिया गया है…

आयु सीमा

अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 14 फरवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी। ऊपरी आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार ओबीसी को तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

100 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा। भुगतान एसबीआई ई-पे के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा। एससी/एसटी वर्ग, दिव्यांग एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए शुल्क देय नहीं है।

परीक्षा का प्रारूप

परीक्षा वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय होगी। सेक्शन - I में मानसिक क्षमता एवं तर्कशक्ति, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक योग्यता एवं डेटा व्याख्या, हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा ज्ञान से प्रश्न होंगे। प्रश्नपत्र 300 अंकों का होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिए जाएंगे।

सेक्शन -II में शैक्षणिक पद्धति एवं संबंधित विषयों से 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएगी। परीक्षा की अवधि तीन घंटे होगी।

परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। वहीं, ओबीसी वर्ग के लिए 35 और एससी/

एसटी वर्ग एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए क्वालिफाइंग अंक 30 निर्धारित हैं।

इन बातों का ध्यान रखें...

आवेदन प्रक्रिया पूरी करने से पहले अच्छी तरह से जांच लें, क्योंकि बाद में इसमें सुधार नहीं किया जा सकेगा।

ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, अन्य किसी भी माध्यम से भेजे गए आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे।

एक उम्मीदवार को केवल एक ही बार पंजीकरण करने की अनुमति है। अधिक बार पंजीकरण करने पर आवेदन को अमान्य माना जाएगा।

परीक्षा आयोजित करने के केंद्र केवल दिल्ली/एनसीआर में होंगे।

कैलकुलेटर, लैपटॉप, मोबाइल,

इलेक्ट्रॉनिक घड़ी और किसी भी धातु की वस्तु आदि की अनुमति नहीं है।

यदि दो अभ्यर्थियों के समान अंक आते हैं तो अधिक आयु वाले उम्मीदवार को मेरिट में वरीयता दी जाएगी।

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, कुल पद : 432

(विषय के अनुसार रिक्तियों का विवरण)

● हिंदी (पुरुष) पद : 70

● हिंदी (महिला) पद : 21

● मैथ्स (पुरुष) पद : 21

● मैथ्स (महिला) पद : 10

● फिजिक्स (पुरुष) पद : 03

● फिजिक्स (महिला) पद : 02

● केमिस्ट्री (पुरुष) पद : 04

● केमिस्ट्री (महिला) पद : 03

● बायोलॉजी (पुरुष) पद : 01

● बायोलॉजी (महिला) पद : 12

● इकोनॉमिक्स (पुरुष) पद : 60

● इकोनॉमिक्स (महिला) पद : 22

● कॉमर्स (पुरुष) पद : 32

● कॉमर्स (महिला) पद : 05

● हिस्ट्री (पुरुष) पद : 50

● हिस्ट्री (महिला) पद : 11

● ज्योग्राफी (पुरुष) पद : 21

● ज्योग्राफी (महिला) पद : 01

● पॉलिटिकल साइंस (पुरुष) पद : 59

● पॉलिटिकल साइंस (महिला)पद : 19

● सोशियोलॉजी (पुरुष) पद : 05

योग्यता

(सभी पदों के लिए)

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 अंकों के साथ पदानुसार हिंदी/ मैथ्स/ बायोलॉजी/ केमिस्ट्री/ सोशियोलॉजी आदि संबंधित विषयों में स्नातकोत्तर डिग्री होना अनिवार्य है या उसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) हो। या बीए.बीएड/बीएससी. बीएड हो। या तीन वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड-एमएड किया हो।

वेतनमान

सभी पदों के लिए : चयनित अभ्यर्थियों को 47,600 से 1,51,100 रुपये वेतन प्रतिमाह देय होगा।

आवेदन प्रक्रिया सबसे पहले उम्मीदवार दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (https://dsssb.delhi.gov.in) पर जाएं।

होमपेज पर नीचे की ओर स्क्रॉल करें। यहां ‘नोटिफिकेशन’ सेक्शन में भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे।

इनमें से VACANCY NOTICE / ADVERTISEMENT NO. 10/2024 COMBINED EXAMINATION, 2024 FOR THE POST OF POST GRADUATE TEACHER

Date: 31-12-2024 के आगे व्यू विकल्प पर क्लिक करें।

खुलने वाले पेज पर विज्ञापन के सामने डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करें।

नये पेज पर विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। अब इसे अच्छी तरह पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।

आवेदन के लिए इस वेबसाइट (https://dsssbonline.nic.in) पर जाएं। होम पेज पर रजिस्ट्रेशन के लिए नए पेज पर दाईं ओर कई विकल्प दिखाई देंगे। यहां ‘क्लिक फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें।

अब रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारियों को दर्ज करें। अंत में कैप्चा भरकर सब्मिट कर दें। इससे आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

पिछले पेज पर वापस जाएं। यहां क्लिक टू साइन इन के विकल्प पर जाएं।

अब मांगी गई जानकारियों को भरें। इससे आवेदन-पत्र खुल जाएगा।

अब आवेदन-पत्र के लिए मांगी गई सभी जानकारियां एक-एक कर दर्ज कर दें। साथ ही जरूरी दस्तावेज जैसे- फोटो, आईडी (पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट) को जेपीजी/जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड करके पत्र को सब्मिट करें।

सारी जानकारी दर्ज करने के बाद निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। भगुतान करने से पहले आवेदन पत्र को अच्छी तरह से जांच लें। यदि कोई त्रुटि दिखती है तो इसे सुधार लें। अंत में सब्मिट बटन पर क्लिक करें। इसके साथ ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

आवेदन-पत्र को सब्मिट करने से पहले उसका एक प्रिंट निकालकर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें