Hindi Newsकरियर न्यूज़DRDO Internship 2025 for college students know eligibility and how to apply

DRDO Internship 2025: DRDO में इंटर्नशिप पाने का गोल्डन चांस, जानें योग्यता समेत अन्य खास बातें

  • DRDO Internship: कॉलेज स्टूडेंट्स के पास रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में इंटर्नशिप करने का सुनहरा मौका है। डीआरडीयो ने इंजीनियरिंग और जनरल साइंस में ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप स्कीम शुरू की है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on
DRDO Internship 2025: DRDO में इंटर्नशिप पाने का गोल्डन चांस, जानें योग्यता समेत अन्य खास बातें

DRDO Internship 2025: कॉलेज स्टूडेंट्स के पास रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में इंटर्नशिप करने का सुनहरा मौका है। डीआरडीयो ने इंजीनियरिंग और जनरल साइंस में ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप स्कीम शुरू की है। इस इंटरव्यू का उद्देश्य स्टूडेंट्स को डिफेंस टेक्नोलॉजी में एडवांस रिसर्च का एक्सपी प्रदान करना है।

इंटर्नशिप छात्रों को वास्तविक दुनिया में थ्योरिटिकल नॉलेज पर निर्भर होने के बजाय प्रैक्टिकल नॉलेज प्राप्त करने में मदद करती है। प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस के माध्यम से, वे अपने स्किल्स को बढ़ा सकते हैं, अधिक कैरियर विकल्प तलाश सकते हैं, नेटवर्किंग के माध्यम से संबंध बना सकते हैं, और बहुत कुछ कर सकते हैं।

संचार, टीम वर्क, समस्या-समाधान और अनुकूलनशीलता जैसे सॉफ्ट स्किल्स को इंटर्नशिप के अवसरों को अपनाकर बढ़ाया जा सकता है, जिससे फर्मों के लिए प्रतिभाशाली व्यक्तियों को पहचानना आसान हो जाता है।

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) जैसे सरकारी क्षेत्रों में इंटर्नशिप के अवसर खोजना कोई आसान काम नहीं है। यहाँ आपको डीआरडीओ के साथ इंटर्नशिप करने के बारे में जानने की आवश्यकता है।

इच्छुक स्टूडेंट्स इंटर्नशिप के लिए अपने संबंधित कॉलेज या यूनिवर्सिटी के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। इंटर्नशिप की समयावधि 1 महीने से लेकर 6 महीने तक हो सकती है।

ये भी पढ़ें:SBI में 1194 पदों पर निकली नौकरी, अभी sbi.co.in पर करें अप्लाई
ये भी पढ़ें:SBI से फेलोशिप पाने का गोल्डन चांस, अभी करें अप्लाई

उम्मीदवारों को यह समझने की आवश्यकता है कि उन्हें केवल डीआरडीओ प्रयोगशालाओं/प्रतिष्ठानों के वर्गीकृत क्षेत्रों में जाने की अनुमति दी जाएगी और डीआरडीओ किसी भी तरह से छात्रों को उनकी ट्रेनिंग पूरी होने पर रोजगार देने के लिए बाध्य नहीं होगा।

हाइलाइट्स-

  1. इच्छुक व्यक्तियों को डीआरडीओ से संबंधित क्षेत्रों में इंटर्नशिप प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

2. उम्मीदवारों को प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस प्रदान करते हुए चल रही परियोजनाओं से जुड़ने का अवसर प्रदान किया जा सकता है।

3. अप्रेंटिस अधिनियम 1961 के प्रावधान इस योजना पर लागू नहीं होते हैं।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें