Hindi Newsकरियर न्यूज़Delhi University Mopup Round finished To Fill Vacant UG Seats know details

DU MOP-UP Round: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने का आखिरी मौका, जानें किस में सीट है खाली

  • DU Admission 2024: दिल्ली में एडमिशन पाने का आखिरी मौका है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुछ कॉलेजों में कुछ सीटें खाली हैं , जिनके लिए यूनिवर्सिटी मॉप-अप राउंड का आयोजन किया है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 08:57 PM
share Share
Follow Us on
DU MOP-UP Round: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने का आखिरी मौका, जानें किस में सीट है खाली

DU MOP-UP Round: दिल्ली में एडमिशन पाने का आखिरी मौका है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुछ कॉलेजों में कुछ सीटें खाली हैं , जिनके लिए यूनिवर्सिटी मॉप-अप राउंड का आयोजन किया है। कैंडिडेट के पास दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने का, यह आखिरी मौका है। कैंडिडेट मॉप-अप राउंड का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के 18 कॉलेजों में खाली सीटों पर एडमिशन के लिए मॉप-अप राउंड का आयोजन किया जाएगा। इनमें से 10 कॉलेज गर्ल्स कॉलेज हैं। इन सभी कॉलेजों में एडमिशन के लिए कैंडिडेट का बारहवीं रिजल्ट और cuet स्कोरकार्ड को आधार मनाया जाएगा।

18 अक्टूबर को समाप्त हुए मॉप-अप राउंड के बाद, स्टूडेंट्स के पास 19 अक्टूबर तक अपनी फीस जमा करने का समय होगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी की एडमिशन ब्रांच के अनुसार, इस राउंड के बाद आगे कोई एडमिशन नहीं दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, राउंड दौर में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स मॉप-अप राउंड के दौरान एडमिशन के लिए एलिजिबल नहीं होंगे। दिल्ली यूनिवर्सिटी के तहत कई कॉलेजों में हिंदी ऑनर्स, संस्कृत ऑनर्स, गृह विज्ञान और विज्ञान कोर्सेज में सीटें खाली हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के किन कॉलेजों में सीटें खाली हैं-

1. अदिती कॉलेज

2. भगिनी निवेदिता कॉलेज

3. भारती कॉलेज

4. भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज फॉर वुमन

5. गृह अर्थशास्त्र संस्थान

6. कालिंदी कॉलेज

7. लेडी इरविन कॉलेज

8. लक्ष्मीबाई कॉलेज

9. पीजी डी. ए. वी. इवनिंग कॉलेज

10. शहीद राजगुरु कॉलेज

11. श्याम लाल कॉलेज

12. श्याम लाल इवनिंग कॉलेज

13. श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज

14. स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज

15. विवेकानंद कॉलेज

16. ज़ाकिर हुसैन कॉलेज

17. जाकिर हुसैन इवनिंग कॉलेज

18. दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म

अगला लेखऐप पर पढ़ें