Hindi Newsकरियर न्यूज़Delhi EWS admission 2025 for free seats in Nursery, KG, Class 1 how to apply

Delhi EWS admission 2025: दिल्ली में 25 फीसदी फ्री सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू,जानें योग्यता

  • EWS Admission 2025-26 Delhi: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया edudel.nic.in पर शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2025 है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
Delhi EWS admission 2025: दिल्ली में 25 फीसदी फ्री सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू,जानें योग्यता

Delhi Free School Admission 2025-26 Apply Online: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अगर आप भी अपने बच्चे को ईडब्ल्यूएस, डीजी (निर्धन वर्ग) और CWSN (विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चे) कैटेगरी के अंतर्गत एडमिशन कराना चाहते हैं तो आपके अभी आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आपको बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2025 है। बच्चों का चयन लकी ड्रा माध्यम से किया जाएगा। पहला लकी ड्रा 3 मार्च 2025 को निकाला जाएगा, जिसके बाद सीटें आवंटित की जाएंगी।

नया शैक्षणिक सेमेस्टर 1 अप्रैल से शुरू होगा। इस वर्ष के ड्राइंग पहले हो रहे हैं, जिससे ईडब्ल्यूएस श्रेणी में चयनित होने वाले बच्चों को सामान्य/खुली सीटों के लिए चुने गए बच्चों के साथ अपनी पढ़ाई शुरू करने का अवसर मिलेगा।

यह एडमिशन प्रक्रिया आरटीई (शिक्षा का अधिकार) एक्ट के अंतर्गत की जाती है। इसलिए आवेदन करने के लिए अभिभावकों को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। माता-पिता को यह सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले 2025-26 के लिए दिल्ली ईडब्ल्यूएस प्रवेश अधिसूचना डाउनलोड करें और अच्छी तरह से पढ़े। दिल्ली में, प्राइवेट स्कूल में 75 फीसदी सीटें सभी छात्रों के लिए खुले हैं, तो वहीं 25 फीसदी सीटें EWS/DG/CWSN कैटेगरी के बच्चों के लिए आरक्षित हैं।

ईडब्ल्यूएस एडमिशन के लिए आयु सीमा

प्रीस्कूल/नर्सरी एडमिशन- 3 से 5 वर्ष।

प्री-प्राइमरी/केजी एडमिशन- 4 से 6 वर्ष।

कक्षा 1 में एडमिशन- 5-7 वर्ष (31 मार्च 2022 तक)

विशेष जरूरतों वाले बच्चों के लिए, आयु सीमा

नर्सरी के लिए - 3 से 7 वर्ष,

केजी के लिए - 4 से 8 वर्ष

कक्षा 1 के लिए - 5 से 9 वर्ष

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! 5 लाख की आय वाले भी दिल्ली EWS एडमिशन के लिए होंगे पात्र
ये भी पढ़ें:छोटे बच्चों के लिए ढूंढ रहें है नर्सरी स्कूल, जानें दिल्ली के बेस्ट नर्सरी स्कूल

आय सीमा-

ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अंतर्गत वे ही अभिभावक अपने बच्चे के एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनकी सालाना आय 5 लाख रुपये से कम है। प्राइवेट स्कूलों के अलावा, एमसीडी (MCD) और एमडीएमसी (MDMC) द्वारा मान्यता प्राप्त प्राइवेट प्राइमरी स्कूल भी लॉटरी प्रक्रिया में भाग लेंगे।

कैसे आवेदन करें-

1. सबसे पहले आपको दिल्ली शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज से "ईडब्ल्यूएस/डीजी/फ्रीशिप एडमिशन" टैब का चयन करना होगा।

3. एक्टिव होने के बाद, "ईडब्ल्यूएस दिल्ली फ्री स्कूल एडमिशन एप्लीकेशन फॉर्म 2025-26" लिंक का चयन करें।

4. पहले रजिस्ट्रेशन करें, फिर फॉर्म को पूरा करने के लिए साइन इन करें और निर्देशों के अनुसार आवश्यक डोक्यूमेंट अपलोड करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें