Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Class 12th Exam Geography paper Analysis know students and expert reaction

CBSE Class 12 Geography Exam Analysis: सीबीएसई 12वीं भूगोल पेपर खत्म, सवाल आसान थे या मुश्किल? स्टूडेंट्स ने क्या कहा

  • CBSE Class 12 geography board exam: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 के भूगोल के पेपर को समझ और एप्लीकेशन स्किल्स दोनों का टेस्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया था। पेपर में डायरेक्ट और इनडायरेक्ट या ट्रिकी प्रश्नों और सीधे और कॉन्सेप्चुअल प्रश्नों का एक अच्छा मिश्रण था।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 03:54 PM
share Share
Follow Us on
CBSE Class 12 Geography Exam Analysis: सीबीएसई 12वीं भूगोल पेपर खत्म, सवाल आसान थे या मुश्किल? स्टूडेंट्स ने क्या कहा

CBSE 12th geography Question Paper Exam Analysis: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 24 फरवरी को 12वीं कक्षा का भूगोल का पेपर आयोजित किया। परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू हुई और दोपहर 1:30 बजे समाप्त हुई। आज कक्षा 10 के छात्रों के लिए कोई परीक्षा नहीं थी।

इस साल, सीबीएसई कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए भारत और विदेश के 8,000 स्कूलों के लगभग 44 लाख छात्रों के लिए कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित कर रहा है।

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 के भूगोल के पेपर को समझ और एप्लीकेशन स्किल्स दोनों का टेस्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया था। यह सभी तैयारी लेवल के छात्रों के लिए एक अच्छी तरह से संतुलित और निष्पक्ष परीक्षा थी। पेपर में डायरेक्ट और इनडायरेक्ट या ट्रिकी प्रश्नों और सीधे और कॉन्सेप्चुअल प्रश्नों का एक अच्छा मिश्रण था।

सीबीएसई कक्षा 12 भूगोल परीक्षा निर्धारित फॉर्मेट का पालन करती है, जिसमें दो भाग होते हैंः भाग ए (मानव भूगोल के मूल तत्व) और भाग बी (भारतः लोग और अर्थव्यवस्था)। प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू), लघु-उत्तर प्रश्न और लंबे उत्तर वाले प्रश्न शामिल थे। विशेषज्ञों के अनुसार, छात्रों के विश्लेषणात्मक और एप्लीकेशन बेस्ड स्किल्स का टेस्ट करते समय सिलेबस से प्रमुख विषयों को शामिल करते हुए पेपर अच्छी तरह से संतुलित था।

ये भी पढ़ें:CBSE, IIT-JEE,UPSC टॉपर्स ने बोर्ड एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स को दिए टॉप 8 टिप्स
ये भी पढ़ें:10वीं गणित में 95+ मार्क्स लाने के लिए 6 टिप्स को करें फॉलो

स्टूडेंट्स का रिएक्शन-

विद्याज्ञान स्कूल, सीतापुर के स्टूडेंट्स प्रांजल राय और ममता ने पॉजिटिव फीडबैक साझा करते हुए बताया कि कैसे उनकी लगातार तैयारी और अभ्यास ने उन्हें आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में आने में मदद की। उनके फीडबैक से पता चलता है कि पेपर निष्पक्ष (Fair) और आसानी से मैनेज होने वाला था।

एक्सपर्ट ने पेपर को लेकर क्या कहा-

अखिलेश मिश्रा, पीजीटी भूगोल, विद्याज्ञान स्कूल, सीतापुर ने कहा कि सीबीएसई भूगोल का पेपर अच्छी तरह से संरचित था और छात्रों की समझ और स्किल्स को चेक किया गया था। एक संतुलित लेवल की कठिनाई और वैचारिक और उच्च-क्रम की सोच (एचओटीएस) के प्रश्नों के मिश्रण के साथ, इसने तैयारी के विभिन्न स्तरों पर छात्रों को पूरा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें