Hindi Newsकरियर न्यूज़cbse board 10th 12th practical exam 2025 preparation tips and guidelines

CBSE Practical Exam 2025: सीबीएसई 10वीं-12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम कल 1 जनवरी से शुरू, ज्यादा स्कोर करने के लिए टिप्स

  • CBSE Board Exam Practical 2025 : सीबीएसई के कक्षा 10,12 प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षा 2025 कल 1 जनवरी 2025 से शुरू हो रही हैं। अगर आप भी कल सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 में शामिल होने जा रहे हैं तो जरूर जानें कि आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 09:46 PM
share Share
Follow Us on
CBSE Practical Exam 2025: सीबीएसई 10वीं-12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम कल 1 जनवरी से शुरू, ज्यादा स्कोर करने के लिए टिप्स

CBSE Practical Exam 2025 Tips: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के कक्षा 10,12 प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षा 2025 कल 1 जनवरी 2025 से शुरू हो रही हैं। सीबीएसई कक्षा 10-12 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 14 फरवरी 2025 तक चलेंगी। इसके बाद 15 फरवरी 2025 से सीबीएसई बोर्ड की थ्योरी परीक्षाएं शुरू होंगी। बोर्ड ने सभी छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा से संबंधित गाइडलाइंस जारी की हैं। अगर आप भी कल सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 में शामिल होने जा रहे हैं तो जरूर जानें कि आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

प्रैक्टिकल परीक्षा में क्या करें-

प्रैक्टिकल परीक्षा में सभी छात्रों को अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी। अगर कोई छात्र किसी कारणवश प्रैक्टिकल परीक्षा में अनुपस्थित होता है तो बोर्ड द्वारा उस छात्र के लिए अलग से प्रैक्टिकल परीक्षा का दोबारा आयोजन नहीं किया जाएगा। सभी छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचना होगा। स्टूडेंट्स अपने साथ जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे एडमिट कार्ड और आईडी कार्ड जरूर लेकर जाएं। सभी छात्र गाइडलाइंस को ध्यान से पढ़ें और प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान, उनका अनुपालन करें।

ये भी पढ़ें:CBSE बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे टॉप स्कोर, अगर ऐसे करेंगे पढ़ाई
ये भी पढ़ें:CBSE बोर्ड परीक्षा में फुल मार्क्स के लिए सैंपल पेपर से करें तैयारी, Direct Link

सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 के लिए टिप्स-

1. छात्र प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एक या दो प्रयोगों को याद कर लें। लेकिन याद रखें प्रयोगों को रटने की बजाय, उनके सभी कॉन्सेप्ट को समझें। ऐसा करने से वाइवा- वाॅयस के दौरान आप एक्सटर्नल द्वारा पूछे प्रश्नों के उत्तर दे पाएंगे।

2. बॉडी लैंग्वेज का ध्यान रखें- एक्सटर्नल को जवाब देते समय, स्टूडेंट्स को अपनी बॉडी लैंग्वेज पर भी ध्यान देना चाहिए। अच्छी और प्रॉपर यूनीफॉर्म में रहना आपको अच्छे मार्क्स दिला सकता है।

3. थ्योरी पर भी ध्यान दें- जिस स्टूडेंट की थ्योरी पर बहुत मजबूत पकड़ होगी, वह उतना ही बेहतर प्रैक्टिकल परीक्षा में प्रदर्शन करेगा।

4. घबराएं नहीं- एक्सटर्नल को उत्तर देते समय, स्टूडेंट्स बिल्कुल भी न घबराएं। अगर आप को किसी प्रश्न का उत्तर नहीं पता है तो एक्सटर्नल को बता दें और आपने जिस टॉपिक को तैयार किया है, वह एक्सटर्नल को बता दें।

5. डायग्राम बनाने का अभ्यास करें- प्रैक्टिकल एग्जाम में हर एक प्रयोग का डायग्राम बहुत जरूरी होता है। अगर आप ने अच्छा और सुंदर डायग्राम बनाया है तो एक्सटर्नल आपको अच्छे मार्क्स देगा। इसलिए डायग्राम बनाने की प्रैक्टिस जरूर करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें