Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 10th Board exam may conducted twice in a year 2025 26 Read CBSE notice here

CBSE 10th Board Exam 2025: क्या सीबीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षा साल में दो बार होगी? पढ़ें- नोटिस

CBSE 10th Board Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से जारी एक नोटिस में यह जानकारी दी गई है कि 2025-26 शैक्षणिक सत्र से दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए वर्ष में दो बार बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
CBSE 10th Board Exam 2025: क्या सीबीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षा साल में दो बार होगी? पढ़ें- नोटिस

CBSE Class 10th Board exam 2025-26: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं बोर्ड की परीक्षा आगामी शैक्षणिक सत्र यानी 2025-26 से साल में दो बार हो सकती है। बोर्ड सीबीएसई की ओर से जारी एक नोटिस में यह जानकारी दी गई है। बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित करने से जुड़े मसौदा नियमों को मंगलवार को मंजूरी दे दी। हालांकि, अभी यह अंतिम फैसला नहीं है और लोगों से इस विचार पर सुझाव मांगे गए हैं। 9 मार्च तक लोगों को इस मसौदे पर अपने सुझाव देने को कहा गया है। नोटिस चेक करने के लिए आपको सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा।

नोटिस में कहा गया है कि सभी हितधारक 9 मार्च तक इस ड्राफ्ट नीति पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं। उन प्रतिक्रियाओं की जांच की जाएगी और वर्ष में दो बार परीक्षा लेने की नीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। नोटिस में यह भी कहा गया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यह सिफारिश की गई थी कि छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं में अपना प्रदर्शन सुधारने की अवसर दिया जाएगा। इसी के मद्देनजर शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह नीतिगत फैसला लिया गया है।

इसी मीटिंग में विचार विमर्श हुआ कि 2025-26 शैक्षणिक सत्र से दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए वर्ष में दो बार बोर्ड परीक्षा का आयोजन कराया जाए। इसके लिए मसौदा नीति विकसित की जाए। इस मसौदा नीति को सभी हितधारकों यानी स्कूल, शिक्षक, अभिभावक, छात्र और अन्य (सामान्य जनता आदि) से प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए सीबीएसई वेबसाइट पर होस्ट किया जाए।

सीबीएसई नोटिस में कहा गया है कि बोर्ड परीक्षाओं के 'हाई प्रेशर' वाले पहलू को समाप्त करने के लिए, सभी छात्रों को किसी भी स्कूल वर्ष के दौरान दो अवसरों पर बोर्ड परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी, एक मुख्य परीक्षा और एक सुधार के लिए (जो इच्छानुसार) होगी।

2026 में सीबीएसई 10वीं परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकरी (अगर वर्ष में दो बार परीक्षा का आयोजन हुआ, तो)-

परीक्षा शेड्यूल-

फेज 1- 17 फरवरी से 6 मार्च 2026

फेज 2- 5 मई से 20 मई 2026

रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या- 26,60,600

परीक्षा की समयावधि- 18+16= 34 दिन

सब्जेक्ट की संख्या- 84 विषय

आंसर बुक (जो चेक होंगे) की संख्या- करीब 1,72,90,000

सीबीएसई बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि “दोनों परीक्षाओं में पूरा पाठ्यक्रम शामिल होगा। छात्रों को दोनों चरणों के लिए एक ही परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा। परीक्षा शुल्क में वृद्धि की जाएगी और आवेदन दाखिल करते समय छात्रों से दोनों परीक्षाओं का शुल्क लिया जाएगा।”

सीबीएसई बोर्ड के अधिकारी के मुताबिक “बोर्ड परीक्षा का पहला और दूसरा चरण पूरक परीक्षा के रूप में भी काम करेगा और किसी भी परिस्थिति में कोई विशेष परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें