Hindi Newsकरियर न्यूज़CASB Indian Airforce Agniveer Vayu Intake 01 2026 Online Form Last Date extended

IAF Agniveer Vayu : अग्निवीर वायु भर्ती के लिए अब 2 फरवरी तक करें आवेदन, आर्ट्स वाले भी योग्य

  • इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर वायु (इनटेक 01/2026) के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। इस भर्ती की आखिरी तारीख 27 जनवरी 2025 थी, जिसे अब आगे बढ़ाकर 02 फरवरी 2025 कर दिया गया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 10:09 AM
share Share
Follow Us on
IAF Agniveer Vayu : अग्निवीर वायु भर्ती के लिए अब 2 फरवरी तक करें आवेदन, आर्ट्स वाले भी योग्य

CASB Indian Airforce Agniveer Vayu Intake 01 2026 : इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर वायु (इनटेक 01/2026) के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। इस भर्ती की आखिरी तारीख 27 जनवरी 2025 थी, जिसे अब आगे बढ़ाकर 02 फरवरी 2025 कर दिया गया है। आवेदन से चूके अभ्यर्थी agnipathvayu.cdac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यह टेस्ट कमिशंड ऑफिसर, पायलट, नेविगेटर व एयरमैन के लिए नहीं है।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता-

1. भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या 12वीं कक्षा गणित, फिजिक्स और इंग्लिश विषयों के साथ कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास की होना चाहिए।

2. साथ ही उम्मीदवारों के पास तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाईल/कंप्यूटर साइंस/इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) में इंग्लिश के साथ कम से कम 50 फीसदी अंक प्राप्त किए हुए होने चाहिए।

3. अन्य स्ट्रीम के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास 10+2 में कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए और इंग्लिश विषय में भी 50 फीसदी अंक प्राप्त किए होने चाहिए।

4. इसके अलावा उनके पास दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स भी न्यूनतम 50 फीसदी पास अंकों के साथ होना चाहिए।

5. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 17.5 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है।

6. उम्मीदवारों की जन्मतिथि 1 जनवरी 2005 से लेकर 1 जुलाई 2008 के बीच की होनी चाहिए।

7. महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवारों की लंबाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। उत्तर-पूर्वी भारतीय, उत्तराखंड और लक्षद्वीप के उम्मीदवारों को लंबाई में छूट प्रदान की जाएगी।

सिलेक्शन प्रक्रिया-

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से होगा।

एप्लीकेशन फीस-

सभी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से 550 रुपये की फीस जमा करनी होगी।

फिजिकल टेस्ट में पुरुषों को 7 मिनट में 1.6 किमी और महिलाओं को 8 मिनट में 1.6 किमी दौड़ना होगा। इसके बाद पुशअप्स, सिट अप्स व स्कवाट्स भी लगाने होंगे।

भर्ती की अन्य खास बातें

- वायुसेना अग्निवीर का चार साल की ट्रेनिंग के दौरान 48 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस रहेगा।

- अग्निवीर ग्रेजुएटी के हकदार नहीं होंगे।

- सेवा के दौरान अग्निवीर इंडियन एयरफोर्स के अस्पतालों और इंडियन एयरफोर्स की सीएसडी कैंटीन का भी लाभ उठा सकेंगे।

- अग्निवीरों को सालाना 30 छुट्टियां मिलेंगी। इसके अलावा सिक लीव डॉक्टर की सलाह पर ही दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें