IIIT में BTech छात्र पढ़ेंगे कुम्भ मेला, जानें कितने क्रेडिट पर मिलेगी माइनर और मेजर डिग्री
- IIIT में बीटेक इन माइनर कुम्भ मेला डिग्री मिलेगी। चार साल की पढ़ाई पूर्ण करने पर बीटेक की डिग्री मिलेगी।

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) में बीटेक के छात्रों के लिए कुम्भ मेला पाठ्यक्रम शुरू होगा। यह पाठ्यक्रम माइनर विषय के तहत पढ़ाया जाएगा और इसमें छात्रों को कुम्भ मेले के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करने का अवसर मिलेगा। इस पाठ्यक्रम में छात्रों को कुम्भ मेले के इतिहास, संस्कृति, और प्रबंधन के बारे में पढ़ाया जाएगा। इसके अलावा, छात्रों को कुम्भ मेले में उपयोग की जाने वाली तकनीक और व्यवस्थाओं का भी अध्ययन करने का अवसर मिलेगा।
संस्थान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) को लागू कर दिया गया है। इसके तहत बीटेक मेजर के साथ माइनर की डिग्री दी जाएगी। इसके लिए विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से मानइर की पढ़ाई करनी होगी। शैक्षिक सत्र 2025-26 के तीन नए विषय कुम्भ मेला, क्वांटम टेक्नोलॉजी और भारतीय ज्ञान प्रणाली को माइनर विषय में शामिल किया गया है। चार साल में छात्र-छात्राएं बीटेक मेजर और माइनर की डिग्री एक ही समय में प्राप्त कर सकेंगे। बीटेक में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से माइनर कोर्स की पढ़ाई करनी होगी। बीटेक में प्रथम वर्ष की पढ़ाई पूरी करने वाले विद्यार्थियों को बीटेक इन सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। दूसरे साल में बीटेक इन डिप्लोमा, तृतीय साल में बीएससी (बैचलर ऑफ साइंस) की डिग्री दी जाएगी। चार साल की पढ़ाई पूर्ण करने पर बीटेक की डिग्री मिलेगी।
15 क्रेडिट का होगा माइनर
बीटेक चार वर्ष का पाठ्यक्रम 160 क्रेडिट का होगा। 145 क्रेडिट पर मेजर डिग्री मिलेगी। माइनर के लिए 15 और क्रेडिट करना होगा। चार साल के भीतर 15 क्रेडिट अतिरिक्त अर्जित करने वाले छात्र को आनर्स की भी डिग्री प्रदान की जाएगी। मल्टीपल एक्जिट और मल्टीपल इंट्री विकल्प रहेगा।
माइनर के चार विषय पहले से थे
संस्थान में बीटेक आईटी और बीटेक ईसी मेजर विषय है। उद्यमिता विकास, मानविकी, सामाजिक विज्ञान और प्रबंधन तथा साइंस ऑफ हैप्पीनेस माइनर विषय के रूप पिछले साल से चल रहा है। नए सत्र से कुम्भ मेला, क्वांटम टेक्नोलॉजी और भारतीय ज्ञान प्रणाली को शामिल किया गया है।