BTech : अब बीटेक ड्रॉपआउट कोर्स कर सकेंगे पूरा, मिलेगा 7 साल का समय, जानें MTech व Phd रूल
- सात साल के भीतर ही बीटेक की पढ़ाई करना होगा। इसी प्रकार एमटेक में चार साल और एमटेक-पीएचडी डुअल डिग्री में अधिकतम नौ साल में पूरा करना होगा।

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) में बीटेक कोर्स करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है। अब संस्थान के बीटेक ड्रॉपआउट छात्र भी कोर्स पूरा कर सकेंगे। खास बात यह है कि उन्हें सात साल के भीतर चार वर्षीय बीटेक का कोर्स पूरा करना होगा। यह सुविधा ट्रिपलआईटी अपने ही छात्र-छात्राओं को प्रदान करेगा। यह निर्णय संस्थान के निदेशक प्रो. मुकुल शरद सुतावने की अध्यक्षता में हुई सीनेट की बैठक में लिया गया। यह लागू कर दिया गया है। इस निर्णय से उन छात्रों को फायदा होगा जो किसी कारण से अपना कोर्स पूरा नहीं कर पाते हैं, अब वे अपना कोर्स पूरा कर सकते हैं और अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं।
डीन एकेडमिक प्रो. मनीष गोस्वामी ने बताया कि संस्थान में बीटेक के तीन ब्रांचों में पढ़ाई हो रही है। बीटेक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी-267), बीटेक इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन (ईसीई-127) और बीटेक बिजनेस इनफार्मेटिक्स में 40 सीटों के सापेक्ष प्रवेश हुए हैं। संस्थान के सभी पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) को लागू कर दिया गया है। बीटेक में प्रथम साल की पढ़ाई करने पर सर्टिफिकेट, द्वितीय साल पर डिप्लोमा, तृतीय साल में बीएससी इंजीनियरिंग और चौथे साल में बीटेक की डिग्री प्रदान की जाएगी। ऐसे में छात्र जितने साल की पढ़ाई पूरी करेगा उसे उतनी डिग्री प्रदान कर दी जाएगी। ऐसे में वह किसी कारण से पढ़ाई छोड़ता है और आगे पढ़ाई करना चाहते हैं तो संस्थान उसे प्रवेश दे देगा। लेकिन छात्र को सात साल के भीतर ही बीटेक की पढ़ाई करना होगा।
सात साल के भीतर ही बीटेक की पढ़ाई करना होगा। इसी प्रकार एमटेक में चार साल और एमटेक-पीएचडी डुअल डिग्री में अधिकतम नौ साल में पूरा करना होगा।