Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSSC Sub Inspector SI Police Bharti 2025 know eligibility sarkari naukri

BPSSC Sub Inspector SI Vacancy 2025: बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पदों पर निकली सरकारी नौकरी, जानें योग्यता

  • BPSSC SI Vacancy 2025: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने सब-इंस्पेक्टर पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को bpssc.bihar.gov.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
BPSSC Sub Inspector SI Vacancy 2025: बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पदों पर निकली सरकारी नौकरी, जानें योग्यता

BPSSC Sub Inspector SI Police Bharti 2025: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने सब-इंस्पेक्टर पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया 27 फरवरी 2025 से शुरू होगी। आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। अंतिम तिथि के बाद उम्मीदवारों के आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 28 अवर निरीक्षक मद्य निषेध (Sub-Inspector Prohibition) पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। उम्मीदवारों को वेतनमान लेवल 6 के अनुसार दिया जाएगा।

योग्यता-

1. इस भर्ती के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं।

2. 1 अगस्त 2024 तक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट परीक्षा या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है।

3. पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष एवं महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है।

4. उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी।

5. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

BPSSC Sub Inspector SI Police Bharti 2025 Notification Link

आवेदन शुल्क-

बिहार राज्य के मूल निवासी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, एवं अनारक्षित वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों एवं राज्य के बाहर के अभ्यर्थी चाहे वे किसी भी कोटि/वर्ग के महिला/पुरुष हों, के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 700 (सात सौ) रूपये तथा बिहार राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष, राज्य के मूल निवासी सभी वर्ग/कोटि की महिला अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 400 (चार सौ) रूपये है।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें