Hindi Newsकरियर न्यूज़bpsc head teacher 2024 bihar head teacher many will not became head teacher due to exprience certificate

Bpsc head teacher 2024 :परीक्षा पास करने के बाद भी नहीं बन पाएंगे प्रधान शिक्षक, इस कारण फंसा पेंच

  • प्रधान शिक्षक की परीक्षा परीक्षा पास करने के बाद भी बड़ी संख्या में शिक्षक प्रधान शिक्षक नहीं बन पाएंगे। अनुभव प्रमाण पत्र अपलोड नहीं करने के कारण इन शिक्षकों की बहाली में पेच फंस गया है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाताMon, 9 Dec 2024 09:42 AM
share Share
Follow Us on
Bpsc head teacher 2024 :परीक्षा पास करने के बाद भी नहीं बन पाएंगे प्रधान शिक्षक, इस कारण फंसा पेंच

प्रधान शिक्षक की परीक्षा परीक्षा पास करने के बाद भी बड़ी संख्या में शिक्षक प्रधान शिक्षक नहीं बन पाएंगे। अनुभव प्रमाण पत्र अपलोड नहीं करने के कारण इन शिक्षकों की बहाली में पेच फंस गया है। प्रधान शिक्षक की परीक्षा से पहले आवेदन करते समय ही शिक्षा विभाग ने इसको लेकर निर्देश दिया था। आवेदन के समय ही अनुभव प्रमाण पत्र को पोर्टल पर अपलोड करना था।

प्रधान शिक्षक की परीक्षा पास करने के बाद जिला समेत सूबे के अलग-अलग जिलों में शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहुंच रहे हैं। रोजाना डीईओ कार्यालय में दर्जनों शिक्षक अब अनुभव प्रमाण पत्र बनवाने आ रहे हैं। विभाग ने इसको लेकर भी निर्देश दिया है। कहा है कि परीक्षा पास करने के बाद का बना हुआ प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा। जिले में दर्जनों शिक्षकों का यह मामला है। नौ दिसम्बर से प्रधान शिक्षकों की काउंसिलिंग होनी है। डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि अभ्यर्थियों ने जो प्रमाण पत्र अपलोड किया था, उसकी ही वाटरमार्क वाली फोटोकॉपी और उसकी मूल कॉपी काउंसिलिंग में लेकर आना है। उसका मिलान होगा। डीईओ ने कहा कि परीक्षा से पहले ही अनुभव प्रमाण पत्र बनवाना था। अब किसी का नहीं बनाया जाएगा। विभाग के निर्देश पर ही यह कार्रवाई की जा रही है।

अभ्यर्थियों की गुहार-हमारा भविष्य हो जाएगा चौपट अभ्यर्थियों ने कहा कि उस समय हम समझ नहीं पाए कि अभी ही प्रमाण पत्र देना है। हम निर्धारित शर्त को पूरा कर रहे हैं। हमारे पास आठ साल का अनुभव है, इसके बाद भी हम इस दौड़ से बाहर जाएंगे। बड़ी तैयारी के बाद प्रधान शिक्षक बनने का मौका मिला है। अब लग रहा है कि भविष्य चौपट हो जाएगा। अभ्यर्थियों ने विभाग से एक मौका देने की मांग की है।

दूसरे जिले में काउंसिलिंग के लिए आया मैसेज

प्रधान शिक्षक की काउंसिलिंग को लेकर विभाग ने निर्देश जारी किया था कि पदस्थापन वाले जिले में ही काउंसिलिंग होगी। लेकिन, रविवार को जब काउंसिलिंग को लेकर शिक्षकों के पास मैसेज आया तो सभी हैरान रह गए। शिक्षक लगातार इसे लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को फोन करते रहे। मीनापुर मिडिल स्कूल की शिक्षिका विनीता कुमारी को काउंसिलिंग के लिए बेगूसराय जिला दिया गया है। वहीं, एक अन्य शिक्षक मुरारी कुमार की काउंसिलिंग समस्तीपुर में होने का मैसेज आया है। शिक्षक इसको लेकर हलकान हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें