Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 70th PT Vacancy: bihar bpsc 70th cce reruitment 501 vacancy will increase prelims result on bpsc bihar gov in

BPSC 70th Vacancy : बीपीएससी 70वीं भर्ती में 501 पद बढ़ेंगे, रिजल्ट bpsc.bihar.gov.in पर होगा जारी

  • BPSC 70th PT Vacancy: बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत होने वाली भर्ती में 501 पदों की बढ़ोतरी होगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रखंड सहाकारिता पदाधिकारी के 501 पदों की रिक्तियां बीपीएससी को भेजी हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाTue, 21 Jan 2025 08:45 AM
share Share
Follow Us on
BPSC 70th Vacancy : बीपीएससी 70वीं भर्ती में 501 पद बढ़ेंगे, रिजल्ट bpsc.bihar.gov.in पर होगा जारी

BPSC 70th PT Vacancy : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी ) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत होने वाली भर्ती में 501 पदों की बढ़ोतरी होगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रखंड सहाकारिता पदाधिकारी के 501 पदों की रिक्तियां बीपीएससी को भेजी हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, विभिन्न विभागों से प्राप्त होने वाले रिक्त पदों की जांच कर उन पर नियुक्ति के लिए अनुशंसा विभिन्न आयोग एवं संस्थानों को भेजी जा रही है। इसी क्रम में सहकारिता विभाग से प्राप्त रिक्त पदों पर नियुक्ति का प्रस्ताव भेजा गया है। मूल विज्ञापन में इन पदों का उल्लेख नहीं है, पर बीपीएससी वर्तमान में जारी नियुक्ति प्रक्रिया के तहत ही इन पदों को भी भर सकता है। इससे अभ्यर्थियों को लाभ होगा। 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में अब कुल पद ढाई हजार से अधिक हो जाएंगे। बीपीएससी ने कुल 1927 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की थी। बाद में इसमें 70 पद शामिल किए गए। अब इसमें 501 प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के पद भी जुड़ जाएंगे। इससे कुल पद 2528 हो जाएंगे। ये बीपीएससी संयुक्त परीक्षा के तहत अबतक के सर्वाधिक पद हैं।

bpsc.bihar.gov.in पर जारी होगा रिजल्ट ( BPSC 70th Prelims Result)

बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स की फाइनल आंसर-की व ओएमआर शीट जारी होने के बाद अब रिजल्ट का इंतजार है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर ओएमआर (OMR) शीट आज 21 जनवरी 2025 तक ही डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध रहेगी। यदि किसी उम्मीदवार को ऐसा लगता है कि ओएमआर (OMR) शीट में कोई गलती है तो वे ई-मेल आईडी examcontroller-bpsc@gov.in पर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपकी दर्ज करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। अंतिम तिथि के बाद और अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आपत्ति पर आयोग द्वारा विचार नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बीपीएससी 80 हजार शिक्षक भर्ती से पहले STET की मांग, PRT में चयन होगा टफ

कई प्रश्नों को डिलीट किया गया

बिहार लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार की देर रात 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा का अंतिम आंसर की जारी कर दिया था। 13 दिसंबर को 911 परीक्षा केंद्रों पर ली गयी परीक्षा के साथ-साथ चार जनवरी को बापू परीक्षा परिसर की रद्द परीक्षा की पुनर्परीक्षा के दौरान इस्तेमाल किये गये प्रश्नपत्र का भी अंतिम आंसर की जारी कर दिया गया था। दोनों प्रश्न पत्रों के पहले जारी किये गये प्रोविजनल आंसर की पर अभ्यर्थियों द्वारा किये गये दावा आपत्ति पर विषय विशेषज्ञ समिति द्वारा विचार विमर्श के बाद अंतिम उत्तर जारी किया गया। इसमें दोनों पेपरों को मिलाकर कई प्रश्नों को डिलीट भी किया गया। इन प्रश्नों को हटाकर रिजल्ट जारी किया जाएगा।

अब किसी दिन भी रिजल्ट जारी किया जा सकता है। आयोग ने 13 दिसंबर के प्रश्न पत्र के सेट ई की प्रश्न संख्या 58, 101, 114 व 117, सेट एफ की प्रश्न संख्या 14, 71, 91 व 94, सेट जी की प्रश्न संख्या 48, 54, 56 व 121 तथा सेट एच की प्रश्न संख्या 63, 65, 108 व 110 को हटा दिया है। वहीं, चार जनवरी को सेट आइ की प्रश्न संख्या पांच, 13, 79 व 132, सेट जे की प्रश्न संख्या पांच, 33, 82 व 88, सेट के की प्रश्न संख्या नौ, 28, 93 व 97 तथा सेट एल की प्रश्न संख्या आठ, 20, 66 व 109 को हटा दिया है। जबकि सेट आइ की प्रश्न संख्या 132, जे की 60, के की 12 तथा एल की 148 नंबर के विकल्प को बी से डी कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें