Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 12th Exam: 14 students caught cheating in Bihar Board Intermediate Exam

Bihar Board 12th Exam : बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में 14 विद्यार्थी नकल करते पकड़े, नालंदा में सबसे अधिक

  • बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के दौरान शुक्रवार को 14 छात्र-छात्राएं कदाचार करते पकड़े गये, सभी को निष्कासित कर दिया गया।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 Feb 2025 08:05 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Board 12th Exam : बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में 14 विद्यार्थी नकल करते पकड़े, नालंदा में सबसे अधिक

बिहार इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 के पांचवें दिन शुक्रवार को विज्ञान संकाय के मुख्य विषयों (भौतिकी, रसायन शास्त्रत्त्, गणित और जीव विज्ञान) की परीक्षा समाप्त हो गई। परीक्षा के दौरान 14 छात्र-छात्राएं कदाचार करते पकड़े गये, सभी को निष्कासित कर दिया गया। इसमें नालंदा के नौ, वैशाली के एक, गोपालगंज के दो और मधुबनी के दो परीक्षार्थी शामिल हैं। वहीं, नवादा और खगड़िया से एक-एक परीक्षार्थी दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गये।

वहीं, विज्ञान संकाय की परीक्षा शनिवार को हिंदी विषय के साथ समाप्त हो जाएगी। इंटर परीक्षा के छठे दिन शनिवार को पहली पाली में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा 930 बजे से 1245 बजे तक आयोजित की जाएगी। दूसरी पाली में कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए इतिहास, विज्ञान संकाय के परीक्षार्थियों के लिए कृषि एवं वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए एलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड पेपर-1 की परीक्षा आयोजित की जाएगी। द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से 515 बजे तक चलेगी।

रसायन के साथ मुख्य विषयों की परीक्षा समाप्त इंटर परीक्षा के पांचवें दिन शुक्रवार को राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई। प्रथम पाली में रसायन शास्त्रत्त् विषय एवं दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गई। प्रथम पाली में 6,40,568 परीक्षार्थियों के लिए रसायन शास्त्रत्त् विषय की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में कला संकाय एवं वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए अंग्रेजी की परीक्षा हुई, जिसमें शामिल होने के लिए 5,32,198 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था। वहीं पटना जिले में दोनों पालियों में परीक्षा का आयोजन सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके के संपन्न हुई।

ये भी पढ़ें:बिहार बोर्ड परीक्षा में जूता-मोजा पहनकर आने पर रोक

आनंद किशोर ने किया विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। अध्यक्ष द्वारा इन परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक व अन्य पदाधिकारी के साथ परीक्षा संचालन के व्यवस्था की समीक्षा की गई।

डीएवी हाई स्कूल से परीक्षा देकर बाहर निकलतीं छात्राएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें