Hindi Newsकरियर न्यूज़BHU launches 22 SWAYAM courses for January 2025 session on swayam portal

BHU : बीएचयू ने स्वयं पोर्टल पर 22 नए कोर्स शुरू किए, ये है आवेदन की आखिरी तारीख

  • BHU Swayam Courses: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने जनवरी 2025 सेशन के लिए 22 स्वयं (SWAYAM) कोर्सेज को शुरू किया है। इनके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 27 जनवरी 2025 है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 08:08 PM
share Share
Follow Us on
BHU : बीएचयू ने स्वयं पोर्टल पर 22 नए कोर्स शुरू किए, ये है आवेदन की आखिरी तारीख

BHU 22 new SWAYAM courses: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने जनवरी 2025 सेशन के लिए 22 स्वयं (SWAYAM) कोर्सेज को शुरू किया है। स्वयं पोर्टल, भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा हर एक व्यक्ति तक मुफ्त में पहुंचाना है। यह प्लेटफॉर्म स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स और शिक्षकों के लिए सीखने का एक समावेशी, संवादात्मक और आसान तरीका प्रदान करता है। इस कोशिश का उद्देश्य छात्रों के लिए डिजिटल डिवाइड को कम करके सबसे वंचितों सहित सभी तक बेस्ट शिक्षण और सीखने के संसाधनों को ले जाना है। यह सभी 22 शॉट टर्म कोर्स है। इनके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 27 जनवरी 2025 है।

22 कोर्सेज को बीएचयू फैकल्टी के द्वारा सोच-समझकर तैयार किया गया है, जिसमें इंडियन नॉलेज सिस्टम, फाइनेंस, लॉ और कृषि से लेकर मशीन लर्निंग, टूरिज्म, कल्चर स्टडीज और लाइफ स्किल्स तक विभिन्न नए विषयों को शामिल किया गया है।

इन सभी कोर्स को पढ़ाने वाले शिक्षकों को इंस्ट्रक्टर कहा जाएगा। कोर्सेज की अवधि चार से 12 सप्ताह तक होगी। 22 कोर्स में से 12 सप्ताह के आठ कोर्स, 8 सप्ताह के छह कोर्स और चार सप्ताह के सात कोर्स शामिल हैं। कोर्सेज की क्लासेज का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। मार्कशीट छात्रों को ऑनलाइन ही जारी की जाएगी। कोर्स की क्लासेज 20 जनवरी 2025 से शुरू होंगी और कोर्सेज की परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल से शुरू होगा।

ये भी पढ़ें:आईआईटी बीएचयू में 881 छात्रों को मिला जॉब ऑफर, सबसे अधिक 1.65 करोड़ का पैकेज
ये भी पढ़ें:BHU में UPSC IAS और UPPSC PCS फ्री कोचिंग के आवदेन शुरू

बीएचयू स्वयं 22 कोर्सेज कौन-कौन से हैं-

12 सप्ताह की अवधि वाले कोर्स-

एआईएचसी और आर्कियोलॉजी, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस और इंटर डिसीप्लीनेरी, अर्थ प्लेनेटरी साइंस, केमिकल इंजीनियरिंग, एनवायरमेंटल साइंस और एनवायरमेंटल केमेस्ट्री, मैनेजमेंट, मार्केटिंग, मल्टी डिसीप्लेनरी, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस, संस्कृत।

8 सप्ताह की अवधि वाले कोर्स-

कृषि/सामाजिक विज्ञान, इंग्लिश लिट्रेचर, मल्टी डिसीप्लेनरी, मंच कला, फिजियोलॉजी, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट।

4 सप्ताह की अवधि वाले कोर्स –

इंग्लिश लिट्रेचर, इंटर डिसीप्लीनेरी, लॉ, पशुधन प्रबंध, मल्टी डिसिप्लिनरी/एजुकेशन, फिजिक्स।

बीएचयू स्वयं 22 कोर्सेज लिस्ट-

BHU 22 SWAYAM courses

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें