Hindi Newsकरियर न्यूज़BHU CHS Admission 2025 class 9 11 admission process begins from 20th February 2025

BHU CHS Admission 2025: बीएचयू कक्षा 9वीं-12वीं की प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए 20 फरवरी से करें आवेदन

  • BHU School Entrance Test (SET) - 2025: बीएचयू ने सेंट्रल हिंदू बाॅयज स्कूल (CHBS) और सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल (CHGS) में कक्षा 9वीं और 11वीं में एडमिशन के लिए आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया कल 20 फरवरी 2025 से शुरू होगी।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on
BHU CHS Admission 2025: बीएचयू कक्षा 9वीं-12वीं की प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए 20 फरवरी से करें आवेदन

BHU School Entrance Test SET 2025: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू)ने सेंट्रल हिंदू बाॅयज स्कूल (CHBS) और सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल (CHGS) में कक्षा 9वीं और 11वीं में एडमिशन के लिए आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया कल 20 फरवरी 2025 से शुरू होगी। आवेदन करने के लिए इच्छुक छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जाना होगा। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।

महत्वपूर्ण तारीखें-

1. आवेदन शुरू होने की तिथि- 20 फरवरी 2025

2. आवेदन की अंतिम तिथि- 20 मार्च 2025

3. करेक्शन विंडो- 21 से 27 मार्च 2025

4. एडमिट कार्ड तिथि- 11 अप्रैल 2025

5. परीक्षा तिथि- 7, 8, 9, 10 और 11 मई 2025

6. प्रोविजनल आंसर की तिथि- 19 मई 2025

7. ऑब्जेक्शन विंडो- 21-22 मई 2025

8. रिजल्ट की संभावित तिथि- 5 जून 2025

BHU School Entrance Test (SET) - 2025 Notification Pdf Link

योग्यता-

1. कक्षा 9वीं में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 8वीं उत्तीर्ण हो तथा 31 मार्च 2025 को को अभ्यर्थी की आयु 13 वर्ष से 15 वर्ष हो । अर्थात् जन्मतिथि 31 मार्च 2010 से पहले तथा 31 मार्च 2012 के बाद की नही होनी चाहिए। (01 अप्रैल 2012 की जन्म तिथि भी प्रवेश हेतु मान्य होगी।)

2. कक्षा 11वीं में एडमिशन के लिए 31 मार्च 2025 को अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 18 वर्ष हो अर्थात् जन्मतिथि 31 मार्च 2007 के पहले की नहीं होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी ने कक्षा 10वीं की परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से निम्नांकित अपेक्षित प्रतिशत के अनुरूप उत्तीर्ण की हो।

आवेदन फॉर्म प्रोसेसिंग/प्रवेश परीक्षा शुल्क-

1. एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 550 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।

2. अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 800 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें