Hindi Newsकरियर न्यूज़AIIMS NORCET 8 2025 application begins at aiimsexams.nic.in know how to apply

AIIMS NORCET 8 2025: एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, अप्रैल में होगी चरण-1 परीक्षा

  • AIIMS NORCET 8 registration 2025: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET 2024) 8 ले लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
AIIMS NORCET 8 2025: एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, अप्रैल में होगी चरण-1 परीक्षा

AIIMS NORCET 8th Recruitment 2025: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET 2024) 8 ले लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.nic.in पर जाना होगा। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 मार्च 2025 शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है।

महत्वपूर्ण तारीखें-

1. आवेदन शुरू होने की तारीख- 24 फरवरी 2025

2. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 17 मार्च 2025 (शाम 5 बजे तक)

3. शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख- 17 मार्च 2025

4. एम्स (चरण 1) परीक्षा तारीख- 12 अप्रैल 2025

5. NORCET (चरण II) परीक्षा

तारीख- 2 मई 2025

योग्यता-

1. उम्मीदवारों के पास इंडियन नर्सिंग काउंसिल/स्टेट नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग/बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। या फिर इंडियन नर्सिंग काउंसिल/स्टेट नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से बीएससी (पोस्ट-सर्टिफिकेट)/पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग होनी चाहिए।

2. स्टेट/इंडियन नर्सिंग काउंसिल के साथ नर्स और मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए।

3. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है।

4. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।

AIIMS NORCET 8 2025 Notification Link

AIIMS NORCET 8 2025 Registration Link

आवेदन शुल्क-

1. जनरल, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 3,000 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

2. एससी, एसटी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 2,400 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

3. दिव्यांग कैटेगरी के लिए आवेदन निशुल्क है।

ये भी पढ़ें:AIIMS कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन एडमिट कार्ड जारी, Direct Link

AIIMS NORCET 8 2025 Registration: एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए इस तरह करें अप्लाई-

1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.nic.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए 'नवीनतम भर्ती' पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा।

4. अब आपको Click here for New Registration पर क्लिक करने के बाद अपनी डिटेल्स भरनी होगी।

5. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।

6. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फीस जमा करने के बाद फॉर्म को सबमिट करना होगा।

7. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को भविष्य के लिए डाउनलोड कर लीजिए और उसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें