Hindi Newsकरियर न्यूज़aiims deoghar senior resident recruitment jobs vacancy naukri

एम्स देवघर में सीनियर रेजिडेंट के 104 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), देवघर, झारखंड में सीनियर रेजिडेंट की 104 रिक्तियां भरने के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर एक वर्ष की अवधि के लिए की जाएगी, जिसे अधिकतम तीन वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 Feb 2025 04:28 PM
share Share
Follow Us on
एम्स देवघर में सीनियर रेजिडेंट के 104 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
ये भी पढ़ें:10 साल बाद फिर से एक साल के होंगे बीएड और एमएड कोर्स, जानें योग्यता नियम

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), देवघर, झारखंड में सीनियर रेजिडेंट की 104 रिक्तियां भरने के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर एक वर्ष की अवधि के लिए की जाएगी, जिसे अधिकतम तीन वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी इसकी वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और अधिसूचना पढ़कर अपनी योग्तया जांच लें। पात्र पाए जाने के बाद भरे हुए आवेदन फॉर्म एवं मांगे गए संबंधित दस्तावजों को डाक के माध्यम से निर्धारित पते पर भेज दें। इसके साथ ही आवेदन फॉर्म एवं संबंधित अन्य अनिवार्य दस्तावजों की सॉफ्ट कॉपी विभाग की आधिकारिक मेल आईडी पर भी भेजना अनिवार्य होगा। डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2025 है।

आयु सीमा- अभ्यर्थी की अधिकतम 45 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 25 फरवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी। अधिकतम आयु में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, एसटी/एससी वर्ग एवं दिव्यांगों को पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रिया- साक्षात्कार/लिखित परीक्षा एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर। चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए किसी प्रकार का यात्रा/महंगाई भत्ता देय नहीं होगा। साक्षात्कार/लिखित परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी एम्स, भोपाल की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। दस्तावेज सत्यापन के लिए मांगे गए सभी दस्तावेज/प्रमाण पत्रों की मूल एवं स्व-प्रमाणित फोटोकॉपी साथ लेकर आना होगा।

आवेदन शुल्क- 3000 रुपये। ओबीसी वर्ग के लिए 1000 रुपये। एससी/एसटी वर्ग एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए शुल्क देय नहीं है। भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के जरिये एम्स, देवघर के नाम परदेय होगा।

सीनियर रेजिडेंट, कुल पद 104 (विभाग के अनुसार रिक्तियां)

- एनीस्थिसियोलॉजी एंड क्रिटिकल केयर पद 18

- एनोटॉमी पद 01

- बायोकेमिस्ट्री पद 01

- बर्न्स एंड प्लास्टिक सर्जरी पद 02

- कार्डियोलॉजी पद 02

- कार्डियोथॉरेसिक एंड वास्क्यूलर सर्जरी पद 02

- डर्मेटोलॉजी एंड वेनरोलॉजी पद 01

- एंडोक्रिनोलॉजी पद 01

- फॉरेंसिक मेडिसिन पद 02

- गैस्ट्रोएंटरोलॉजी पद 02

- गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी पद 02

- जनरल मेडिसिन पद 07

- जनरल सर्जरी पद 08

- माइक्रोबायोलॉजी पद 03

- मेडिकल ऑन्कोलॉजी पद 03

- नियोनेटोलॉजी पद 03

- नेफ्रोलॉजी पद 02

- न्यूरोलॉजी पद 02

- न्यूरोसर्जरी पद 02

- न्यूक्लियर मेडिसिन पद 02

- ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनाकोलॉजी पद 06

- ऑफ्थेमोलॉजी पद 04

- ऑर्थोपेडिक्स पद 03

- ऑटोरहाइनोलैरिंगोलॉजी (ईएनटी) पद 01

- पेडियाट्रिक्स पद 04

- पेडियाट्रिक सर्जरी पद 01

- पैथोलॉजी एंड लैब मेडिसिन पद 02

- फार्माकोलॉजी पद 01

- फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन पद 01

- फिजियोलॉजी पद 01

- पल्मोनरी मेडिसिन पद 02

- रेडियोडायग्नोसिस पद 04

- सर्जिकल ऑन्कोलॉजी पद 02

- ट्रांस्फ्यूजन मेडिसिन एंड ब्लड बैंक पद 04

- यूरोलॉजी पद 02

योग्यता- एमबीबीएस की डिग्री हो। संबंधित स्पेशिएलिटी में स्नातकोत्तर (एमडी/ एमएस/ डीएम/ एमडीएस/ डीएनबी) या पीएचडी हो। एमसीआई/ एनएमसी या स्टेट मेडिकल काउंसिल में वैध पंजीकरण हो।

वेतनमान- 67,700 रुपये।

आवेदन प्रक्रिया

- एम्स, देवघर की आधिकारिक वेबसाइट (https//www.aiimsdeoghar.edu.in/) पर लॉगइन करें। होमपेज पर दिखाई दे रहे जॉब्स सेक्शन के अंदर एडवर्टाइजमेंट के विकल्प पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर AIIMS/DEO/ACAD.SEC./SR/1248 Applications for appointment to the posts of Senior Resident (Non-Academic) नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा।

- डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करके नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड कर लें। नोटिफिकेशन अच्छी तरह पढ़कर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें। नोटिफिकेशन के नीचे ही आवेदन पत्र का प्रारूप दिया गया है। ए-4 साइज के पेपर पर इसका प्रिंट निकाल लें।

- सबसे पहले शुल्क भुगतान का विस्तृत विवरण भरें। इसके बाद ब्लॉक लेटर्स में अपना नाम लिखें। अपनी जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर सहित मांगी गई अन्य व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक योग्यताओं से संबंधित कॉलम भरें।

- निर्धारित स्थान पर अपनी स्व-प्रमाणित पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं। आवेदन पत्र के अंत में अपना हस्ताक्षर करें। भरे हुए आवेदन पत्र के साथ अपना जन्म प्रमाण, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेजों की फोटोकॉपी संलग्न करें और स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दें। जिस लिफाफे में आवेदन डालकर भेजें, उसके ऊपर आवेदित पद का नाम अवश्य लिखें।

- आवेदन फॉर्म एवं संबंधित दस्तावजों की सॉफ्ट कॉपी की पीडीएफ बनाकर ईमेल भी करें। पीडीएफ फाइल की साइज 5 एमबी से अधिक न हो।

आवेदन यहां भेजें- रजिस्ट्रार ऑफिस, चौथी मंजिल एम्स देवीपुर (एकेडमिक ब्लॉक), देवघर 814152, झारखंड

इमेल करें इस पते पर- sr.recruitment@aiimsdeoghar.edu.in

ये भी पढ़ें:10 साल बाद फिर से एक साल के होंगे बीएड और एमएड कोर्स, जानें योग्यता नियम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें