Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Yes Bank Share may go up to 24 rupees today hits 3 percent after q3 business update

₹24 पर जा सकता है यह शेयर, नए साल पर कंपनी ने दी गुड न्यूज, शेयर खरीदने की मच गई होड़

  • Yes Bank Share: यस बैंक के शेयर आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 3% तक चढ़कर 20.18 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक पॉजिटिव खबर है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 01:19 PM
share Share
Follow Us on
₹24 पर जा सकता है यह शेयर, नए साल पर कंपनी ने दी गुड न्यूज, शेयर खरीदने की मच गई होड़

Yes Bank Share: यस बैंक के शेयर आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 3% तक चढ़कर 20.18 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक पॉजिटिव खबर है। दरअसल, यस बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए Q3 बिजनेस अपडेट की घोषणा की। यस बैंक ने शेयर बाजार को अक्टूबर से दिसंबर 2024 तिमाही के लिए पॉजिटिव कारोबारी अपडेट देने के बाद इसके शेयरों में खरीददारी देखी गई।

क्या है टारगेट प्राइस

शेयर बाजार एनालिस्ट्स के मुताबिक, यस बैंक के शेयर आज बढ़ रहे हैं क्योंकि प्राइवेट लेंडर ने गुरुवार को अक्टूबर से दिसंबर 2024 तिमाही के लिए पॉजिटिव बिजनेस आउटलुक की सूचना दी है। इससे यस बैंक के शेयरों में खरीदारी की दिलचस्पी बढ़ी है। यस बैंक के शेयरों के लिए आउटलुक पर बोलते हुए च्वाइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया ने कहा, यस बैंक का शेयर तकनीकी चार्ट पर पॉजिटिव दिख रहा है और जल्द ही ₹22 और ₹24 तक पहुंच सकता है। हालांकि, उन्होंने यस बैंक के शेयरों में कोई भी पोजीशन लेते समय ₹19 पर सख्त स्टॉप लॉस की सलाह दी।

ये भी पढ़ें:लिस्टिंग के 3 दिन में 169% चढ़ा था शेयर, अब एक्सपर्ट बोले- बेचो, ₹100 तक गिरेगा
ये भी पढ़ें:अनिल अंबानी की इस कंपनी का बदल गया नाम, नए साल में नई पहचान, ₹2 का था शेयर

यस बैंक Q3FY25 बिजनेस अपडेट

यस बैंक ने भारतीय एक्सचेंजों को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए अपने बिजनेस अपडेट के बारे में सूचित किया। तीसरी तिमाही में जमा राशि सालाना आधार पर 14.6% बढ़कर ₹2.77 लाख करोड़ हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹2.41 लाख करोड़ थी। क्रमिक रूप से, विकास सपाट था। यस बैंक का ऋण और अग्रिम सालाना आधार पर 12.6% बढ़कर ₹2.45 लाख करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह ₹2.17 लाख करोड़ था। तिमाही-दर-तिमाही विकास दर 4.2% बढ़कर ₹2.45 लाख करोड़ रही। CASA (चालू खाता बचत खाता) तिमाही में साल-दर-साल 27.6% बढ़कर ₹91,575 करोड़ हो गया और क्रमिक रूप से 3.4% बढ़ा।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें