Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़yes bank share falls 9 percent in 5 days what investors do next

Yes Bank के शेयरों में गिरावट की पीछे की वजह क्या? 5 दिन में 9% लुढ़का भाव

  • Yes Bank Share: बीते 5 कारोबारी दिन यस बैंक के निवेशकों के लिए बहुत अच्छे नहीं रहे हैं। बैंक के शेयरों में 9 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के पीछे की वजह तिमाही नतीजों को लेकर जताई जा रही आशंकाओं को माना जा रहा है।

Tarun Pratap Singh मिंटSat, 26 Oct 2024 09:00 AM
share Share
Follow Us on
Yes Bank के शेयरों में गिरावट की पीछे की वजह क्या? 5 दिन में 9% लुढ़का भाव

Yes Bank Share Price: यस बैंक के लिए पिछले 5 कारोबारी दिन अच्छे नहीं रहे हैं। इस दौरान प्राइवेट बैंक के शेयरों की कीमतों में 9 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। एनएसई में यस बैंक के शेयरों का भाव 21.50 रुपये से घटकर 19.50 रुपये के लेवल पर आ गया है। एक्सपर्ट्स के अनुसार यस बैंक के शेयरों में यह बिकवाली तिमाही नतीजों दबाव की वजह से देखने को मिल रही है। माना जा रहा है कि सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का प्रदर्शन फ्लैट ही रहने वाला है। एक्सपर्ट्स के अनुसार डिपॉजिट बहुत शानदार ना होने की वजह से ग्रोथ रेट धीमा रह सकता है।

यस बैंक का क्या है टारगेट प्राइस?

शेयर बाजारों में यस बैंक के प्रदर्शन पर Spark Capital के एवीपी चंद्रकांत ने कहा, “यस बैंक के शेयरों में कुछ सत्रों के दौरान बिकवाली देखने को मिल सकती है। अगर आपके पास यस बैंक के शेयर हैं तो उस होल्ड करने की सलाह दी जाती है। स्टॉप लॉस 16.90 रुपये है। स्टॉक आने वाले समय में 23 रुपये से 24.80 रुपये तक जा सकता है।”

ये भी पढ़ें:1 करोड़ से अधिक बोनस शेयर का मिला अप्रूवल, शेयरों में लगा अपर सर्किट

यस बैंक का पहली तिमाही में कैसा था प्रदर्शन?

कंपनी ने पहली तिमाही में घोषित किए परिणाम में बताया था कि सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 46.49 प्रतिशत बढ़ा है। अप्रैल से जून 2024 के दौरान यस बैंक को 502.43 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 342.52 करोड़ रुपये रहा है। पहली तिमाही में यस बैंक की आय 17.59 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 8918.14 करोड़ रुपये रहा था।

जुलाई में मूडीज ने रेटिंग को स्टेबल से बढ़ाकर पॉजिटिव कर दिया था। वहीं, इक्रा ने A निगेटिव से A कर दिया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश करने की सलाह नहीं देता है।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें