Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Wipro Share Target Price 700 rupee company giving 14 time bonus Share

14वीं बार बोनस शेयर बांट रही कंपनी, 700 रुपये तक जा सकता है शेयर का दाम, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

  • विप्रो अपने शेयरहोल्डर्स को 14वीं बार बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है। नुवामा ने विप्रो के शेयर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने कंपनी के शेयरों के लिए 700 रुपये का टारगेट दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 Nov 2024 07:38 PM
share Share
Follow Us on
14वीं बार बोनस शेयर बांट रही कंपनी, 700 रुपये तक जा सकता है शेयर का दाम, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो के शेयर गुरुवार को BSE में 572.30 रुपये पर बंद हुए हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि विप्रो के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने विप्रो (Wipro) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों की रेटिंग को 'होल्ड' से अपग्रेड करके 'बाय' (Buy) किया है। नुवामा ने कंपनी के शेयरों के लिए 700 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। पहले, ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 520 रुपये का टारगेट रखा था।

14वीं बार बोनस शेयर बांटने जा रही है विप्रो
आईटी कंपनी विप्रो अपने शेयरहोल्डर्स को 14वीं बार बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है। कंपनी अपने निवेशकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटेगी। कंपनी ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 3 दिसंबर 2024 फिक्स की है। इससे पहले, विप्रो 13 बार बोनस शेयर दे चुकी है। आईटी कंपनी विप्रो ने साल 1971, 1981, 1985, 1987, 1989, 1992, 1995, 1997, 2004, 2005, 2010, 2017 और साल 2019 में बोनस शेयर दिए हैं।

ये भी पढ़ें:200 रुपये के ऊपर बाजार में उतर सकता है यह शेयर, बढ़कर 57 रुपये पर पहुंचा GMP

5 साल में 141% उछले हैं विप्रो के शेयर
विप्रो (Wipro) के शेयरों में पिछले 5 साल में 141 पर्सेंट के करीब तेजी आई है। आईटी कंपनी के शेयर 29 नवंबर 2019 को 237.70 रुपये पर थे। विप्रो के शेयर 28 नवंबर 2024 को 572.30 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में विप्रो के शेयरों में 44 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 396.95 रुपये से बढ़कर 570 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में विप्रो के शेयरों में करीब 26 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 596 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 393.20 रुपये है। विप्रो का मार्केट कैप 2,99,432.76 करोड़ रुपये रहा है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें